
Travel: भारत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत शहर हैं जहां अक्सर ही लोग घूमने भी जाते हैं. लेकिन, घूमने की जब बात आती है तो लोग ज्यादातर पहाड़ों की सैर का प्लान बनाते हैं. वहीं, राजस्थान के शहर भी टूरिज्म का अट्रैक्शन हैं. लेकिन, ट्रैवल एंड लीजर मैगजीन के 2025 सर्वे (Travel And Leisure Survey 2025) विश्व की जिन बेस्ट सिटीज को शामिल किया गया है उनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का भी एक शहर शामिल है. ट्रैवल एंड लीजर मैगजीन ने रीडर्स के फेवेरट टॉप 25 शहरों की लिस्ट निकाली है. इसी लिस्ट में जयपुर को 5वां स्थान मिला था. ऐसे में जानिए कि UP का कौनसा शहर इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाया है.
भारत के इस शहर को मिला दुनिया की पांचवीं बेस्ट सिटी होने का खिताब, आप भी बना लीजिए ट्रिप का प्लान
विश्व की बेस्ट सिटीज में शामिल है यूपी का यह शहर
ट्रैवल एंड लीजर मैगजीन के 2025 सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश का आगरा (Agra) दुनिया की सबसे अच्छी 20वीं सिटी है. आगरा में प्रेम का प्रतीक ताजमहल है जिसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं और सालभर सैलानियों का तांता लगा रहता है. ताजमहल को युनेस्को विश्व धरोहर का दर्जा भी मिला हुआ है. ताजमहल की गिनती अजूबों में की जाती है. ताजमहल (Taj Mahal) के अलावा आगरा में फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, इतिमादुद्दौला का मकबरा और लाल किला भी है. जब भी आप आगरा की ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर भी घूम सकते हैं.
आगरा घूमने का सबसे अच्छा समय कौनसा हैआगरा घूमने के लिए सबसे सही समय नवंबर से मार्च के बीच बताया जाता है. इन महीनों में मौसम सुहावना रहता है और घूमने के दौरान ज्यादा गर्मी भी नहीं लगती है. आगरा अगर सिर्फ ताज महल घूमने के लिए जा रहे हैं तो ताजमहल घूमने का बेस्ट समय अगस्त से अक्टूबर के बीच है. जुलाई से सितंबर के बीच बारिश के चलते इस दौरान आगरा में ह्यूमिडिटी रह सकती है. इसीलिए पूरी तैयारी से जाएं.
अप्रैल से जुलाई के बीज आगरा में बहुत गर्मी होती है. तामपान 45 डिग्री तक भी पहुंच सकता है. ऐसे में इस दौरान आगरा जा तो सकते हैं लेकिन आप पसीने से तर हो सकते हैं और धूप में ताजमहल या किसी और एतिहासिक इमारत की सैर करना बेहद मुश्किल हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं