
कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लोग अपने घरों में बंद हैं और इस वजह से किसी भी तरह की आउटडोर एक्टिविटी नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, इस दौरान लोग इंटरनेट का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं और खुद को बिजी रख पा रहे हैं. वहीं कुछ अन्य लोग अपने खाली वक्त में अपनी क्रिएटिविटी से खुद का और दूसरों का मनोरंजन कर रहे हैं. इसी बीच बेंगलुरु के एक 24 साल के इंजीनियर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को आदित्य कोटा बद्रीनाथ ने शेयर किया है. वीडियो में वह जैक स्टॉबर के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहा है. हालांकि, इस वीडियो में खास बात आदित्य द्वारा की गई एडिटिंग है. एडिटिंग के लिए आदित्य ने अडोब इल्यूस्ट्रेटर और अडोब प्रीमियर प्रो का इस्तेमाल किया था.
ट्विटर पर लोगों को आदित्य के एडिटिंग स्कील्स और एक्सप्रेशन्स काफी पसंद आ रहे हैं.
This was actually brilliant
— FriedChicken (@NabilaShiraz) April 11, 2020
That's some epic editing skills.
— RAHUL CHAUHAN (@crahul04) April 11, 2020
That belly-fit cracked me and also confused me about what's coming next
— Shazab Hussain (@Shazab__Hussain) April 11, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं