विज्ञापन

रोज 1 महीने तक खाली पेट सेब खाने से सेहत पर पड़ेगा ऐसा असर, देख लोग पूछेंगे राज

Apple benefits: सुबह खाली पेट एक सेब खाना आपके दिन की सबसे हेल्दी और सिंपल शुरुआत हो सकती है. यह न सिर्फ आपकी लाइफस्टाइल को बैलेंस करता है, बल्कि आपको अंदर और बाहर से फ्रेश रखता है.

रोज 1 महीने तक खाली पेट सेब खाने से सेहत पर पड़ेगा ऐसा असर, देख लोग पूछेंगे राज
रोज 1 महीने तक सुबह खाली पेट एक सेब खाने से क्या होता है? ये बदल सकता है आपकी लाइफस्टाइल

One Month of Empty Stomach Apples: सुबह-सुबह उठते ही हम सभी की आदतें अलग होती हैं. कोई चाय पीकर दिन की शुरुआत करता है, तो कोई कॉफी या ग्रीन टी से, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ एक सेब खाली पेट खाना आपकी पूरी लाइफस्टाइल में पॉजिटिव चेंज ला सकता है? यह छोटा-सा फ्रूट आपकी डेली रूटीन में बड़ी एनर्जी और फ्रेशनेस जोड़ सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

पाचन और एनर्जी बूस्ट (Benefits of Apple Every Morning)

सेब में मौजूद फाइबर सुबह के समय पाचन तंत्र को एक्टिव करता है. कई लोग कहते हैं कि जब उन्होंने एक महीने तक हर सुबह सेब खाना शुरू किया, तो उन्हें हल्कापन और एनर्जी दोनों महसूस हुई. इससे पेट साफ रहता है और दिनभर की शुरुआत अच्छी होती है.

फिटनेस और लाइफस्टाइल बैलेंस (benefits of eating apple on empty stomach)

अगर आप वर्कआउट करते हैं या वज़न को लेकर सजग रहते हैं, तो खाली पेट सेब खाना आपके लिए बेहतरीन रिचुअल हो सकता है. इसमें मौजूद नेचुरल शुगर और फाइबर आपको तुरंत एनर्जी देते हैं और क्रेविंग्स को कंट्रोल करते हैं. इस आदत को एक महीने अपनाने के बाद आप भी ज्यादा एक्टिव और फिट महसूस कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल और मूड दोनों हेल्दी (effects of eating apple daily)

सेब का स्वाद ही ऐसा है कि खाने के बाद मूड फ्रेश हो जाता है. कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत हैल्दी स्नैक से होती है, तो आगे के खाने में भी बैलेंस बना रहता है. यही वजह है कि सेब सुबह की मॉर्निंग रिचुअल के लिए बेस्ट चॉइस है.

Latest and Breaking News on NDTV

स्किन और हेयर पर असर (apple for weight loss on empty stomach)

सुबह का सेब न सिर्फ पेट और एनर्जी लेवल के लिए, बल्कि आपके लुक्स के लिए भी काम करता है. इसमें मौजूद विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को नेचुरल ग्लो देते हैं और हेयर को भी शाइनी बनाते हैं. कई लोगों का कहना है कि एक महीने तक सेब खाने से उनकी त्वचा ज्यादा फ्रेश और बाल ज्यादा मजबूत लगे.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com