विज्ञापन

ये आसान तरीके गंदी से गंदी बाथरूम की टाइल को एक झटके में कर देंगे साफ, शीशे की तरह लगेगी चमकने

चाहे वह आपके बाथरूम की गंदी टाइल्स हों या शीशा, बेकिंग सोडा की खुरदरी बनावट और रासायनिक गुण उससे निजात दिलाने के लिए बेस्ट हैं. 

ये आसान तरीके गंदी से गंदी बाथरूम की टाइल को एक झटके में कर देंगे साफ, शीशे की तरह लगेगी चमकने
बेकिंग सोडा और सिरके का घोल बनाएं और इसे नाली में बहा दें.

Bathroom cleaning home remedy : अगर आपके बाथरूम की टाइल्स पर पीली परत पड़ गई है और आप उसे साफ कैसे किया जाए इसके बारे में सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह हैं.  हम आपके लिए यहां सफाई समाधानों का राजा - बेकिंग सोडा से टाइल्स साफ करने का तरीका बता रहे हैं. आपको बता दें कि चाहे वह आपके बाथरूम की गंदी टाइल्स हों या शीशा, बेकिंग सोडा की खुरदरी बनावट और रासायनिक गुण उससे निजात दिलाने के लिए बेस्ट हैं. 

बाथरूम कैसे करें साफ

आप या तो डिशवॉश साबुन के साथ बेकिंग सोडा का घोल बना सकते हैं या थोड़ा बेकिंग सोडा ले सकते हैं और इसे भीगी हुई टाइल पर रगड़ कर गंदगी साफ कर सकते हैं और इसे चमका सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
टॉयलेट करें क्लीन

अपने टॉयलेट को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और डिश सोप का घोल बना सकते हैं. घोल को शौचालय में डालें और ब्रश से साफ करें.

Latest and Breaking News on NDTV
सिंक करें साफ

बेकिंग सोडा और सिरके का घोल बनाएं और इसे नाली में बहा दें. इसमें कुछ समय लग सकता है लेकिन परिणाम अच्छा मिलता है.

शीशा करें क्लीन

आपको बस थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेना है और इसे सफेद सिरके के साथ मिलाना है. इस घोल को अपने बाथरूम लगे शीशे पर लगाएं और फिर कपड़े से रगड़ें. इससे शीशा चमक जाएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इन नैचुरल तरीकों से अपने रूखे बेजान पड़ गए होंठों को करिए पिंक, बहुत आसान सा है नुस्खा
ये आसान तरीके गंदी से गंदी बाथरूम की टाइल को एक झटके में कर देंगे साफ, शीशे की तरह लगेगी चमकने
सड़न से ना टूटने लगें दांत उससे पहले ही सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दें शुरू, ठीक हो जाएगी कैविटी 
Next Article
सड़न से ना टूटने लगें दांत उससे पहले ही सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दें शुरू, ठीक हो जाएगी कैविटी 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com