विज्ञापन
This Article is From May 05, 2020

आयुष्मान खुराना ने कास्टिंग काउच पर किया Shocking खुलासा, बताया- ''लीड रोल देने के लिए रखी थी ये मांग''

आयुष्मान खुराना ने कहा, ''पहले मैं ऑडिशन देने के लिए जाता था, जहां वो सोलो टेस्ट लेते थे. हालांकि, अचानक ही वहां लोगों का नंबर बढ़ जाता था और एक ही कमरे में कम से 50 लोग हो जाते थे और जब मैं इसका विरोध करता था तो मुझे निकाल दिया जाता था.''

आयुष्मान खुराना ने कास्टिंग काउच पर किया Shocking खुलासा, बताया- ''लीड रोल देने के लिए रखी थी ये मांग''
आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भले कई लोगों का मानना है कि कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं होती है लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया है. इसी कड़ी में एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी हाल ही में एक खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि इंडस्ट्री में सिर्फ महिलाएं ही कास्टिंग काउच (Casting Couch) का सामना नहीं करती बल्कि पुरुषों को भी कई बार इसका सामना करना पड़ता है. 

हाल की में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया कि किस तरह से वह इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का शिकार होने वाले थे. उन्होंने कहा, "एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि अगर मैं उसे अपने टूल्स दिखाऊंगा तो वह मुझे फिल्म में लीड रोल देगा. इसके बाद मैंने आराम से कहा कि मैं स्ट्रेट हूं और उसके ऑफर को मना कर दिया. "

उन्होंने कहा, ''पहले मैं ऑडिशन देने के लिए जाता था, जहां वो सोलो टेस्ट लेते थे. हालांकि, अचानक ही वहां लोगों का नंबर बढ़ जाता था और एक ही कमरे में कम से 50 लोग हो जाते थे और जब मैं इसका विरोध करता था तो मुझे निकाल दिया जाता था. इसलिए मैंने रिजेक्शन्स भी देखे हैं.''

हालांकि, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आयुष्मान खुराना ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा मेहनत की और आज खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि अब वह फेलियर को भी आसानी से संभाल सकते हैं. उन्होंने कहा, ''अपने करियर की शुरुआत में मैंने जो असफलताएं देखीं. अगर मैंने शुरुआत में असफलताएं नहीं देखी होती तो शायद मैं आज भी उसे संभाल नहीं पाता.''

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हर शुक्रवार को सबकुछ बदल जाता है और ''मैं लकी हूं कि पिछले 2-3 सालों में मेरे लिए शुक्रवार हर बार अच्छा ही रहा है. ''

गौरतलब है कि इससे पहले राजीव खंडेलवाल, सुवरीन चावला, ईशा कोपिकर जैसे सितारें भी कास्टिंग काउच पर बात कर चुके हैं. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com