
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने क्वारंटाइन में रहते हुए बेहत ही सिंपल अंदाज में अपनी फीलिंग्स को इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया. हमारी ही तरह अर्जुन भी लॉकडाउन के दौरान पजामें में ही रहना पसंद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पजामों को थोड़ा सा आराम देते हए जीन्स पहन ली. इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फैन्स के साथ जीन्स पहनने की अपनी फीलिंग शेयर की.
डेनिम में तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, "हाइला, एक महीने बाद जीन्स पैंट". उन्होंने इस कैप्शन के साथ जो एक्सप्रेशन दिए उससे कोई भी इंसान आसानी से रिलेट कर सकता है. यहां देखें पिक:
लॉकडाउन के दौरान अर्जुन वर्कआउट करने, अपने पेट डॉग के साथ खेलने और गर्लफ्रेंड मलाइका द्वारा बनाई गई डिजर्ट खाने में बिजी हैं. अर्जुन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में डिजर्ट की तस्वीर शेयर की और इसके साथ उन्होंने लिखा ''Her''. इसके अलावा उन्होंने इस तस्वीर को दिल के इमोजी के साथ शेयर किया.
हाल ही में मलाइका ने एक तस्वीर शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ''सोच रही हूं कि अब क्या करूं मैं खाली नहीं बैठ सकती''. इस पर कमेंट करते हुए अर्जुन ने लिखा था, ''थिंकिंग अब कहां सोऊं''.
तो अर्जुन कपूर के इस रिएक्शन के बारे में आपका क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं