
Arjun Kapoor ने अपने ब्रेकअप की खबर को अफवाह बताया.
Arjun Kapoor Malaika Arora: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर के रिश्ते के टूटने को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अर्जुन कपूर ने यह जगजाहिर किया है कि मलाइका और उनका रिश्ता अब भी पहले जैसा ही है. अक्सर जब दो लोग रिलेशनशिप में प्राइवेट रहना पसंद करते हैं तो उनके रिश्ते के टूटने या रिश्ते में सब खराब होने के कयास लगाए जाने लगते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके रिलेशनशिप में इस तरह की अफवाहें ना उठें तो इन बातों का ख्याल रखें.
यह भी पढ़ें
Celebrity Fashion: रश्मि देसाई की ब्लू मिडी ड्रेस को बनाएं अपने समर स्टाइल का हिस्सा, सभी करेंगे ताऱीफ
मेकअप हटाने के लिए आप इन 5 चीजों का कर सकती हैं इस्तेमाल, Makeup Remover खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत
कपड़ों को लिक्विड डिटर्जेंट से इस तरह करेंगे साफ तो छूटेंगे जिद्दी से जिद्दी दाग, नई जैसी चमक आने लगेगी नजर
अफवाहों का असर रिलेशनशिप पर ना पड़ने दें
इस बात का ध्यान रखें कि कुछ भी हो आपको इन अफवाहों का असर अपने रिलेशनशिप पर नहीं पड़ने देना है. इससे अफवाह फैलाने वालों का मकसद पूरा हो जाएगा.
अपने पार्टनर से शेयर करें
अगर ये अफवाह आपकी पहले की रिलेशनशिप से जुड़ी है तो अपने पार्टनर से शेयर जरूर करें. अगर उन्हें पता है कि आप सच्चे हैं तो दुनिया की क्या परवाह करना.

लोगों के सामने निजी झगड़े ना करें
कई बार पार्टनर्स अपने रिलेशनशिप के झगड़ों में अन्य लोगों को भी शामिल कर लेते हैं या उनके सामने झगड़ने लगते हैं जिससे लोगों को लगता है कि आप हमेशा ही झगड़ते होंगे. यही सब देखकर वे अफवाह फैलाने लगते हैं कि आपके रिलेशनशिप में सब गड़बड़ है.
पार्टर की गलतियां उसे ही बताएं
कभी-कभी हम अपने पार्टनर की किसी बात से परेशान होकर अपने दोस्तों को या किसी भी जानपहचान वाले को उसकी गलतियां बताने लगते हैं जबकि अपने पार्टनर की गलतियां आपको उसी को बतानी चाहिए. इससे कोई और आपके रिलेशनशिप के बारे में किसी तरह के कयास नहीं लगाएगा और ना ही अफवाहें फैला सकेगा.
