
Skin Care: बहुत से लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं. त्वचा पर सीबम के जरूरत से ज्यादा प्रोडक्शन के कारण भी चेहरा ऑयली नजर आने लगता है. जरूरत से ज्यादा ऑयली स्किन (Oily Skin) होने पर निखार खोया-खोया लगने लगता है और त्वचा की चमक खो जाती है. ऑयली स्किन की दिक्कत गर्मियों के मौसम में और ज्यादा बढ़ जाती है हर थोड़ी देर में पसीना आने लगता है. ऐसे में अगर आप भी ऑयली स्किन की दिक्कत से परेशान रहते हैं तो घर की ही कुछ चीजों को सही तरह से इस्तेमाल करने पर त्वचा की चिपचिपाहट को दूर कर सकते हैं. साथ ही, जानिए किन बातों को ध्यान में रखकर ऑयली स्किन की दिक्कत को कम किया जा सकता है.
Holi 2025: होली पर केमिकल वाले रंग खरीदने के बजाय घर पर बनाएं गुलाल, त्वचा कहेगी थैंक्यू
ऑयली स्किन के घरेलू उपाय | Oily Skin Home Remedies
एलोवेरा लगाना- ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है.
- एलोवेरा मं एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.
- यह स्किन पर एक्सेस ऑयल को आने से रोकता है.
- इससे एक्ने ब्रेकआउट्स भी कम होते हैं.
- एलोवेरा (Aloe Vera) के इस्तेमाल से स्किन के बंद छिद्र खुल जाते हैं और ओपन पोर्स की दिक्कत नहीं होती.
- एलोवेरा को चेहरे पर लगाने के लिए इस जैल को सुबह और शाम स्किन पर मलें.
- चाहे तो इसे रातभर भी लगाकर रखा जा सकता है.
- एलोवेरा जैल लगाने पर स्किन जरूरत से ज्यादा चिपचिपी नजर नहीं आती है.
- खीरा ऑयली स्किन पर नेचुरल रेमेडी की तरह असर दिखाता है.
- खीरे का रस (Cucumber Juice) लगाने पर त्वचा को विटामिन और खनिज मिलते हैं.
- खीरा स्किन के ओपन पोर्स को कम करता है.
- खीरे को घिसकर कटोरी में इसका रस निकाल लें.
- खीरे के रस को सादा लगा सकते हैं या फिर इसमें नींबू का रस भी डाला जा सकता है.
- इस रस को चेहरे पर रूई की मदद से लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धोकर साफ कर लें.
- आप सुबह टोनर की तरह भी खीरे का रस लगा सकते हैं. हालांकि, चेहरे पर चिपचिपाहट ना हो इसलिए चेहरे को पानी से साफ कर लें.
- खीरा एक्सेस ऑयल को हटाने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेशन भी देता है.
- त्वचा की चिकनाहट से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) लगाई जा सकती है. मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में 1-2 बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं.
- गीले चेहरे पर शहद लगाने से भी स्किन का एक्सेस ऑयल कम हो जाता है. शहद को 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं.
- ऑयली स्किन को एक्सफोलिएट करने पर चिकनाहट कम होती है. कॉफी में शहद मिलाकर स्क्रब बनाएं. इस स्क्रब को चेहरे पर एक से डेढ़ मिनट मलने के बाद धोकर हटाएं.
- त्वचा को दही से भी खूब फायदे मिलते हैं. दही की पतली सी लेयर चेहरे पर लगाएं. इसे 10-15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोएं.
- चेहरे पर हफ्ते में एक बार केले का फेस मास्क भी लगाया जा सकता है. फेस मास्क (Face Mask) बनाने के लिए एक चम्मच दूध, थोड़ा पिसा हुआ केला और 2 चम्मच ओट्स को पीसकर मिक्स करें. चेहरे पर 2 मिनट मलने के बाद 15 मिनट इस फेस पैक को लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं