विज्ञापन

भारत के अलावा इन देशों में दीवाली का पर्व मनाया जाता है बड़े धूम-धाम से, यहां जानिए उनके नाम

भारत के अलावा विदेशों में भी दीवली का जश्न बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है, यहां पर हम उनकी लिस्ट शेयर कर रहे हैं.

भारत के अलावा इन देशों में दीवाली का पर्व मनाया जाता है बड़े धूम-धाम से, यहां जानिए उनके नाम
Diwali celebration in abroad : श्रीलंका में भी दीवाली का पर्व भी बहुत धूम -धाम के साथ मनाया जाता है.

Diwali festival 2024 : दीवाली का पर्व न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बड़े ही धूम के साथ मनाया जाता है. इनका सेलिब्रेशन का तरीका थोड़ा अलग होता है. आज हम आपको उन्हीं देशों के बारे में यहां बताने जा रहे हैं, ताकि आप दीवाली के मौके पर कभी इन देशों में हों तो जश्न में शामिल हो सकें. इतना ही नहीं इन देशों में दीवाली के दिन छुट्टियां भी रहती हैं. तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं उन कंट्रीज की लिस्ट और मनाने का तरीका. 

Diwali puja bhog : दिवाली की पूजा में मां-लक्ष्मी और गणेश जी को लगाएं इन 6 चीजों का भोग, यहां देखिए लिस्ट

भारत के अलावा इन देशों में मनाई जाती है दीवाली

अमेरिका में दीवाली

दीवाली के जश्न की धूम अमेरिका में भी होती है. यहां पर बसे भारतीय लोग बड़े ही धूम धाम के साथ दीवाली का पर्व मनाते हैं. इस दिन यहां के मंदिरों में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. 

जापान में दीवाली

वहीं, दीवाली का पर्व जापान में भी धूम-धाम के साथ मनाते हैं. दीवाली के दिन यहां की रौनक देखते ही बनती है. यहां पर इस दिन लोग लालटेन पेड़ों पर लटकाते हैं और नाच गान भी करते हैं. 

श्रीलंका में दीवाली

श्रीलंका में भी दीवाली का पर्व बहुत धूम -धाम के साथ मनाया जाता है. श्रीलंका में दीपावली के दिन मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं. 

थाईलैंड में भी दीवाली

थाईलैंड में भी दीवाली का जश्न धूम-धाम के साथ होता है. यहां पर लोग दीवली पर केले के पत्ते से दीए बनाते हैं और रात में नदी में इसे प्रवाहित कर देते हैं. यह दृष्य बहुत अद्भुत होता है. 

मलेशिया में दीवाली

इसके अलावा दीवाली का जश्न मलेशिया में भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यहां पर हरि दीवाली के नाम से जानते हैं. यहां पर तो इस दिन मेले भी आयोजित किए जाते हैं. 

नेपाल में सेलिब्रेशन

नेपाल में भी दीवाली सेलिब्रेशन धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. नेपाल में दीवाली तिहाड़ के नाम से मनाई जाती है.  यहां पर पहले दिन गाय और दूसरे दिन कुत्ते तीसरे दिन मिठाइयां बनाकर पूजा की जाती है. चौथे दिन यमराज की पूजा और पांचवें दिन भैया दूज .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com