
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हमेशा ही अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वह अक्सर ही काफी एलिगेंट लुक्स चूज करती हैं. हाल ही में हुए एक शूट में अनुष्का शर्मा सीक्वेंड व्हाइट ड्रेस (Sequined White Dress) में नजर आईं. उनके इस ड्रेस को तान्या खानुजा (Taneiya Khanuja) ने डिजाइन किया है.
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma खुद के ही फोटोशूट की हुईं दीवानी, देखें Photos
अनुष्का शर्मा की इस फिगर हगिंग ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और लॉन्ग स्लीव्स हैं. अनुष्का इस ड्रेस में किसी मरमेड से कम नहीं लग रही हैं. अपनी इस ड्रेस के साथ अनुष्का शर्मा ने किसी भी एक्सेसरीज को कैरी नहीं किया.
उन्होंने अपने बालों में मिडल पार्टेड पोनीटेल बनाई. साथ ही उन्होंने नो मेकअप लुक चुना और बहुत ही सटल स्मोकी आई, रोजी चीक्स और न्यूड लिप्स के साथ इसे कंप्लीट किया.
हमें तो अनुष्का शर्मा का यह लुक वाकई काफी रिफ्रेशिंग लगा लेकिन इस बारे में आपका क्या खयाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं