
हाथों से भी पता चल जाती है आपकी उम्र
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिन में 3 से 4 बार मॉइश्चराइज़र लगाएं
नाखून पीले हैं तो नींबू का छिलका रगड़ें
खूब पानी पीएं
इन आसान 7 ब्यूटी टिप्स से मिलेगा दमकता चेहरा हर दिन
ऐसे रखें अपने हांथों को जवां:
1. कई लोगों के हाथ काफी सख्त होते हैं इसके लिए वो जब भी हाथों को धोएं उसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
2. हफ्ते में एक दिन हाथों की अच्छे से सफाई करें. आप चाहें तो खुद घर पर मैनीक्योर कर सकते हैं. इसके लिए घर में ही गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक और बेकिंग सोडा डालें. इस पानी में अपने हाथों को 5 मिनट डुबोकर रखें. इसके बाद नाखूनों को फाइलर से साफ कर शेप में करें.
Shilpa Shetty के ट्रेनर ने खोला राज, योगा से नहीं ऐसे घटाया 32 किलो वजन
3. जिस तरह आप बालों और शरीर को हेल्दी रखने के लिए स्पा या मसाज लेते हैं, उसी तरह हाथों की भी क्रीम या तेल से मालिश करें. इसके लिए तेल को हल्का गुनगुना करें और 5 से 10 मिनट तक हाथों की मसाज करें.
4. अगर आपके नाखून पीले हैं तो उसके लिए हफ्ते में दो से तीन बार नींबू के छिलके को नाखूनों पर रगड़े. आप चाहें तो एक मग गुनगुने पानी में एक नींबू का जूस निकालकर, इस पानी में अपने हाथों को 10 मिनट डालकर रखें. इसके बाद नॉर्मल पानी से हाथों को धोएं और क्रीम लगा लें.
दांतों के दर्द, सेंसिटिविटी, पायरिया और मुंह की बदबू को खत्म करेगा ये होममेड टूथपेस्ट, ऐसे बनाएं
5. अगर आपके हाथों कि स्किन में आपको झुर्रियां महसूस होने लगें तो इसके लिए हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें या फिर खूब पानी पीएं.
देखें वीडियो - ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए कैसे बनाएं नैचुरल कंडीश्नर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं