Anjeer benefits : हेल्थ एक्सपर्ट हर दिन अपनी डाइट (fig in diet) में कोई एक ड्राई फ्रूट (dry fruits) शामिल करने की बात कहते हैं. क्योंकि इनमें मौजूद पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर अंजीर के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके शरीर पर चढ़ा मोटापा (obesity) कम हो सकता है. इसमें ऐसे न्यूट्रिएंट्स (nutrients in fig) पाए जाते हैं जो फैट बर्नर (fat burner) का काम करते हैं.घर के बगीचे में लगा यह पीला फूल दाद और खुजली की परेशानी से दिलाएगा निजात, यहां जानिए नाम
अंजीर के फायदे
1- यह ड्राई फ्रूट (dry fruits) खाने में स्वादिष्ट लगता है. अगर आप सुबह खाली पेट इसको खाते हैं तो फैट तेजी से गलेगा. अंजीर में विटामिन ए, सी, पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीसियम, फॉस्फोरस, मैंग्नीज पाया जाता है. इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है.
2- इसमे पाए जाने वाला प्रीबायोटिक गुण पेट की बैक्टीरिया को पोषण देते हैं. यह आपकी पाचन क्रिया को बेहतर करता है. इससे आपके पेट की सेहत अच्छी बनी रहती है. अंजीर पॉलीफेनॉल्स सुरक्षात्मक कंपाउंड होता है. इनमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से बचाकर रखता है.
3- अंजीर कैल्शियम, मैग्नीसियम और फास्फोरस समेत कई खनिजों का अच्छा स्त्रोत है. इसको खाने से आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं. इसमें फलों की तुलना कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है. फाइबर, विटामिन्स और खनिज से भरपूर होने के कारण यह वेट को अच्छे से मैनेज करता है.
4- रोज सुबह भीगे हुए अंजीर खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. इससे आपके शरीर में जमी एक्स्ट्रा चर्बी आसानी से घटती है. इसके पोषक तत्व आपकी स्किन को भी हेल्दी बनाए रखते हैं. यह आपकी त्वचा को निखारने का काम करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं