Weight loss tips : आमिर खान ने फिल्म दंगल के लिए बढ़ाए अपने वजन को कैसे कम किया था क्या आपको पता है? इसमें उनके डायटीशियन डॉक्टर निखिल धुरंधर की अहम भूमिका है. उन्होंने महावीर सिंह फोगाट से रेसलर के रूप में ट्रांसफॉर्म किया था. तो चलिए जानते हैं आमिर खान ने कैसे अपने वजन को कम किया था, क्या था उनका वेट लॉस सीक्रेट. World Blood Donor Day 2024 : टैटू बनवाने के इतने समय तक नहीं करें ब्लड डोनेट, बढ़ सकता है इन बीमारियों का खतरा
आमिर खान वेट लॉस टिप्स
- आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 50 परसेंट डाइट साथ देती है और 25 परसेंट वर्कआउट और 25 परसेंट आराम से आपका वजन कम होता है.
- आमिर ने यह भी कहा था कि लोग कई तरह की डाइट फॉलो करते हैं जिसमें कोई रोटी नहीं खाता तो कोई चावल डाइट से हटा देता है वहीं, कुछ प्रोटीन डाइट लेते हैं लेकिन इसमें से मैं कुछ नहीं करता था. मैंने पुराना तरीका ही अपनाया था. कैलोरी काउंट कम करने में.
- आमिर का कहना था कि आप दिन में 2000 कैलोरी खर्च करते हैं तो 2000 कैलोरी खा लेते हैं वजन उतना ही रहेगा. लेकिन आप 2000 कैलोरी खर्च करके 1500 खा रहे हैं तो हर दिन 500 कैलोरी घटा रहे हैं. ऐसे में आप एक सप्ताह तक हर दिन 500 कैलोरी कम खाते हैं, तो कुल 3500 कैलोरी का घाटा हो जाता है.
6 महीने बाद शिशु के लिए काफी नहीं केवल मां का दूध, इन चीजों को डाइट में शामिल करना है जरूरी
- आपको बता दें कि 3500, 1 पौंड के बराबर यानि 450 ग्राम वजन कम होगा. वहीं, आप रोजाना 1000 कैलोरी खाते हैं तो हप्ते में 7000 कैलोरी का घाटा यानि 1 हप्ते में 900 ग्राम वजन कम होगा. मैंने यही तरीका अपनाकर अपने वजन को कम किया.
गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं