विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

लंबे घने बाल की चाहत को पूरी करेगा Aloevera oil, बस इस्तेमाल करने का सही तरीका जान लीजिए

Home remedy for long hair : जो लोग लंबे बाल रखना पसंद करती हैं उनके लिए यहां पर एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपके उनकी स्ट्रेंथ (hair strength) और लंबाई दोनों अच्छी होगी. उस होम रेमेडी का नाम है एलोवेरा ऑयल.

लंबे घने बाल की चाहत को पूरी करेगा Aloevera oil, बस इस्तेमाल करने का सही तरीका जान लीजिए
Hair care tips : एलोवेरा का बालों की लंबाई और मजबूती दोनों को बेहतर करने में मदद करेगा.

Aloevera hair oil : पुरुष हो या महिला दोनों के व्यक्तित्व को निखारने में बाल का अहम रोल होता है. इसलिए लोग उसकी देखभाल में कोई कोताही नहीं बरतते. नियमित ऑयलिंग और मसाज देकर उनकी चमक और मजबूती बनाए रखते हैं. किसी को बाल छोटे पसंद होते हैं तो किसी को लंबे, तो उस हिसाब से लोग अपने उनकी देखभाल करते हैं. जो लोग लॉन्ग हेयर रखना पसंद करते हैं उनके लिए यहां पर एक ऐसे घरेलू नुस्खे (home remedy for long hair) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपके बालों की स्ट्रेंथ (hair strength) और लंबाई दोनों अच्छी होगी. उस होम रेमेडी (home remedy)  का नाम है एलोवेरा ऑयल (aloevera oil).

Home decoration tips : घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये पर्दे, यहां से लिजिए आइडिया

aloevera

आपने अब तक तो इसके जेल के बारे में ही सुना है और इस्तेमाल भी किया होगा चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में. लेकिन अब आप अपने बालों की चमक और लंबाई में इसके तेल का प्रयोग करके देखें.

ऐसे बनाएं एलोवेरा हेयर ऑयल

q6eissug

इसको बनाने के लिए आपको 1 पत्ती एलोवेरा की और अपने बाल के अनुसार नारियल तेल एक कटोरी में निकाल लें. अब आप पत्ती से जेल को निकालकर मिक्सी में अच्छे ढंग से पीस लें. फिर नारियल तेल को गरम कर लें एक पैन में जब ऑयल अच्छे से गरम हो जाए तो उसमें जेल को डालकर पका लीजिए जब तक की उसका रंग भूरा ना हो जाए.

tl2ok1eg

फिर गैस बंद करके उसे ठंडा होने के लिए रख दें. फिर इसे एक बोतल में छानकर रख लीजिए. इसके बाद आप हफ्ते में दो बार इस तेल से सिर की अच्छे से मसाज करें, बाल धुलने के 2 घंटे पहले. ऐसा करने से आपके बाल स्ट्रॉन्ग तो होंगे ही लंबाई भी बढ़ेगी और उनकी खोई हुई रंगत वापस आ जाएगी. साथ ही बालों के दो मुंहे होने की भी समस्या से राहत मिल जाएगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com