विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

Aloe Vera For Acne in Hindi: ऐलोवेरा जेल का इन 7 तरीकों से करें इस्तेमाल और मुंहासों से पाएं छुटकारा

Aloe Vera for Acne in Hindi: ऐसे में बहुत से लोग मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरकीबें ढूंढते हैं लेकिन उसके बाद भी उनके हाथ केवल निराशा ही लगती है. इसलिए आज हम आपके साथ एक सीक्रेट शेयर करने वाले हैं.

Aloe Vera For Acne in Hindi: ऐलोवेरा जेल का इन 7 तरीकों से करें इस्तेमाल और मुंहासों से पाएं छुटकारा
Aloe Vera Gel: इन आसान तरीकों से करें ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल.
नई दिल्ली:

Aloe Vera for Acne in Hindi: मुंहांसे एक ऐसी समस्या है जिसका सामना अधिकतर टीनएजर्स या फिर कई बड़े लोग करते हैं. मुंहासे चेहरे पर बिलकुल अच्छे नहीं लगते और इनमें होने वाले दर्द की वजह से लोग इससे परेशान रहते हैं. ऐसे में बहुत से लोग मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरकीबें ढूंढते हैं लेकिन उसके बाद भी उनके हाथ केवल निराशा ही लगती है. इसलिए आज हम आपके साथ एक सीक्रेट शेयर करने वाले हैं. दरअसल, मुंहासों को दूर भगाने के लिए आपको केवल ऐलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) की जरूरत है. 

ऐलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) का इस्तेमाल कई सारी चीजों के लिए किया जाता है लेकिन इसे मुख्य तौर पर त्वचा को नमी देने के लिए जाना जाता है. साथ ही ये त्वता को नेचुरल ग्लो देता है. साथ ही इसका इस्तेमाल चोटों को ठीक करने सनबर्न से राहत पहुंचाने के लिए भी किया जाता है. साथ ही ऐलोवेरा का इस्तेमाल मुंहासों के छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है. 

मुंहासों के लिए क्यों करें ऐलोवेरा का इस्तेमाल
ऐलोवेरा को आमतौर पर लोग इसकी मेडिक्लीनल प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. साथ ही बहुत से लोग इसका इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए भी करते हैं. ऐलोवेरा में मौजूद विटामिन ए, सी और ई रेडिकल्स को दूर करते हैं और त्वचा को जीवंत करते हैं. वहीं इसमें मौजूद सैलिक्लिक एसिड में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज होती हैं. इस वजह से मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करता है और त्वचा को स्वस्थ रखता है. इसके अलावा ऐलोवेरा त्वचा में कोलाजन प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है, जिससे त्वचा जल्दी से ठीक हो जाती है. 

त्वचा के लिए कैसे करें ऐलोवेरा का इस्तेमाल

1. प्योर ऐलोवेरा जेल
यह ऐसा ट्रीटमेंट है जो आपको रात को सोने से पहले करना चाहिए. आपको इसके लिए केवल ऐलोवेरा जेल की जरूरत है. 

आपको चाहिए
- जरूरत के अनुसार प्योर ऐलोवेरा जेल

ऐसे करें इस्तेमाल
- प्योर ऐलोवेरा जेल पाने के लिए आप ऐलोवेरा की पत्ती को दोनों कोनो से काटें और उसके बीच में से जेल निकालें.
- अब इसे एक बाउल में इक्ट्ठा कर लें.
- अपने चेहरे को धो कर सुखा लें.
- अब प्योर जेल को अपने चेहरे पर लगाएं.
- रातभर इसे चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह में पानी से मुंह धो लें.

2. ऐलोवेरा जेल और शहद
शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज होती हैं, जो मुंहासे उत्तपन्न करने वाले बैक्टीरिया को दूर रखती है. 

आपको चाहिए
- 1 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल
- 1 टेबलस्पून शहद

ऐसे करें इस्तेमाल
- दोनों चीजों को एक कटोरी में अच्छे से मिला लें.
- अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं.
- इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहनें दें.
- अब सामान्य पानी से अपना मुंह धो लें. 

3. ऐलोवेरा जेल और हल्दी
हल्दी एक ऐसा मसाला है, जिसे इसकी एंटीऑक्सिडेंट, एंटीमाइक्रोबल, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीसेप्टिक प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. इसमें एक्टिव कंपोनेंट होते हैं, जो मुंहासें उत्तपन्न करने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं और त्वचा को मुंहासों से बचाते हैं. 

आपको चाहिए
- आधा टीस्पून ऐलोवेरा जेल
- चुटकी भर हल्दी

ऐसे करें इस्तेमाल
- दोनों चीजों को अच्छे से कटोरी में मिला लें. 
- अब इसे अपने चेहरे के अफेक्टेड एरिया पर लगाएं.
- 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें
- अब पानी से अपना मुंह धो लें. 

4. ऐलोवेरा जेल और नींबू का रस
नींबू में काफी अधिक मात्रा में विटामिन सी और जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखते हैं. इसके अलावा नींबू में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सिडेंट प्रोपर्टीज भी होती हैं, जो मुंहासें कम करने में मदद करती हैं. 

आपको चाहिए
- 2 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल
- एक चोथाई चम्मच नींबू का रस

ऐसे करें इस्तेमाल
- दोनों चीजों को कटोरी में मिला लें.
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें.
- 5 से 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें.
- अब अपने चेहरे को धो लें.

5. ऐलोवेरा जेल, दालचीनी और शहद
शहद और दालचीनी दोनों को ही उनकी एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. इन दोनों का कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

आपको चाहिए
- 1 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल
- 4 टेबलस्पून शहद
- आधा चम्मच दालचीनी पाउडर

ऐसे करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में तीनों चीजों को मिला कर पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को अपने चेहरे के प्रभावित हिस्सों पर लगाएं.
- पेस्ट को 10 मिनट के लिए लगा रहनें दें.
- अब अपने चेहरे को धो लें. 

6. ऐलोवेरा जेल और बादाम का तेल
बादाम के तेल में त्वचा को हाइट्रेड करने और सूथ करने की प्रोपर्टीज होती हैं. ये ड्रायनेस को दूर करता है और स्किन को सोफ्ट बनाता है. 

आपको चाहिए
- 1 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल
- 4-5 बूंद बादाम का तेल

ऐसे करें इस्तेमाल
- बादाम के तेल और ऐलोवेरा जेल को मिक्स कर लें.
- अब इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं.
- 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
- सामान्य पानी से मुंह धो लें. 

7. ऐलोवेरा जेल, खीरा और गुलाब जल
ये त्वचा को मोइश्चराइज करता है और दर्द को कम करता है. गुलाब जल त्वचा पर टोनर के रूप में काम करता है और पोर्स को क्लीन करता है. 

आपको चाहिए
- 1 टीस्पून ऐलोवेरा जेल
- 1 टीस्पून खीरे का रस
- 1 टीस्पून गुलाब जल
- रुई

ऐसे करें इस्तेमाल
- 1 कटोरी में सारी चीजें मिक्स कर लें.
- अब रुई से इसे प्रभावित जगह पर लगाएं.
- सूखने तक लगा रहने दें.
- अब अपने मुंह को पानी से धो लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com