विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2022

Akshay Kumar मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाते आए नजर, इन टिप्स से आप भी काट सकते हैं सबकी Kites

Makar Sankranti पर खिलाड़ी कुमार की ही तरह पतंग उड़ाना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं. आप देखेंगे कि किस तरह एक के बाद एक गिरती है सबकी पतंग.

Akshay Kumar मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाते आए नजर, इन टिप्स से आप भी काट सकते हैं सबकी Kites
Akshay Kumar ने फैंस को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
नई दिल्ली:

आज मकर संक्रांति के दिन सभी पतंग उड़ाना पसंद करते हैं. लोग छत और मैदान पर झुंड लगाए पतंग उड़ाते दिखते हैं और हर थोड़ी देर में 'काई पो चे' से पूरा समा गूंज उठता है. एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी उन्हीं लोगो में से हैं. उन्हें भी पतंग उड़ाने का बेहद शौक है. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) की बधाई देते हुए लिखा, 'मीठे गुड़ में मिल गए तिल... उड़ी पतंग और खिल गए दिल'. अक्षय के इस पोस्ट से पतंग उड़ाने को लेकर उनका उत्साह साफ झलकता है. पर पतंग उड़ाने का असली मजा तब है जब सामने वाले की पतंग कटकर गिरती है. आइए जानें किस तरह पतंग उड़ाकर आप भी खिलाड़ी कुमार की तरह सबको कटी पतंग के साथ सबको घर भेज सकते हैं. 

पतंग उड़ाने के दमदार टिप्स | Effective tips to fly kites 

- पतंग उड़ाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां किसी तरह की बाधा ना हो, जैसे घर या पेड़. 
- हवा की गति से ही पतंग का उड़ना निर्धारित होता है इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां हवा की गति अच्छी हो. 
- अगर तूफान आने की शंका हो तो पतंग ना उड़ाएं. 
- हवा की तरफ पीठ करके पतंग को उड़ाने की कोशिश करें और जैसे-जैसे वो गति पकड़ने लगे उसकी डोर को अपनी तरफ खींचें. 

cl5khff

- पतंग पर लगी पूंछ हल्के मटीरियल की चुनें. इस पूंछ से पतंग का बैलेंस बना रहता है. 
- अगर पतंग बार-बार एक ही तरफ झुक रही है तो उसके दूसरी तरफ कागज की एक पूंछ लगा कर देखें. 
- पेंच लड़ाते वक्त अगर हवा कम चल रही हो तो मांझे को अपनी तरफ खींचने से पतंग आसानी से कटती है. 
- अगर हवा की गति तेज है और पतंग ऊंचाई पर है तो मांझे को दुश्मन पतंग के ऊपर लपेटकर जल्दी से छोड़ देने से पतंग कट जाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com