
Use of walnut peels : पौष्टिक ड्राई फ्रूट्स में सबसे पहले अखरोट का नाम आता है. इसके फायदे और टेस्ट के कारण अधितकर लोगों को अखरोट खाना पसंद होता है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह ड्राईफ्रूट सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और बॉडी को समस्याओं से निपटने में मदद करता है. इसे ब्रेन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. अधिकतर लोग अखरोट के फल से गिरी को निकालने के बाद छिलकों (Akhrot Ke chilke) को बेकार समझकर फेंक देते हैं. हालांकि अखरोट के छिलकों को कई तरह से यूज (Akhrot Ke chilke Ka Kya Kare) किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस बेहतरीन ड्राईफ्रूट के छिलकों को कैसे कर सकते हैं यूज (Akhrot Ke chilke Kaise Kare Use).
अखरोट के छिलके को कैसे करें यूज - How to use Walnut peels
बना सकते हैं खाद - Plant Fertilizerअखरोट के छिलके खाद बनाने के लिए यूज में लाए जाते हैं. इसके लिए एक कटोरी लें और इसमें फॉइल पेपर लगा दें. अब कटोरी में अखरोट के छिलके डाल दें और उसमें एक चम्मच अल्कोहल मिक्स करें. अब दोनों चीजों का सावधानी से जलाएं. छिलके पूरी तरह से जलकर राख में बदल जाएंगे. इसे ठंडा होने पर खाद की तरह यूज किया जा सकता है. यह खाद आपके पौधों को हरा भरा बनाने के लिए ऑर्गेनिक खाद की तरह काम करेगा.
बना सकते हैं ऑर्गेनिक अरोमा डिफ्यूज़र - Organic Aroma Diffuserअखरोट के छिलकों से आसानी से ऑर्गेनिक अरोमा डिफ्यूज़र तैयार किया जा सकता है. एक कांच का जार लें और उसमें अखरोट के छिलके डालें, आप आकर्षक रिबन और पेंटिंग का उपयोग करके भी जार को सजाएं. छिलकों के ऊपर कुछ सूखे फूल और पंखुड़ियां डालें और उसके ऊपर अपना फेवरेट एसेंशियल ऑयल डाल दें. लीजिए तैयार हो गया ऑर्गेनिक अरोमा डिफ्यूज़र.
साफ सफाई के लिए अखरोट के छिलके का यूज - Walnut Shells For Cleaningअखरोट के छिलकों को कूटकर पीतल, धातु, प्लास्टिक या कठोर रबर से बनी चीजों को साफ और पॉलिश करने के लिए यूज किया जा सकता है. अखरोट के छिलके का उपयोग इन सभी के कोटिंग को नुकसान पहुंचाए बिना साफ करने में मदद करते हैं.
वॉल आर्ट - Wall Artअखरोट के छिलके से तरह-तरह के वॉल आर्ट तैयार किए जा सकते हैं. अखरोट के छिलकों को कार्डबोर्ड पर मनचाहे तरीके से चिपकाएं और उन्हें पेंट कर वॉल आर्ट रूप दें.
नेचुरल माउथ वॉश - Natural Mouth Washअखरोट के छिलकों का उपयोग ओरल हेल्थ को बेहतर करने के लिए माउथ वॉश के रूप में किया जा सकता है. ऑर्गेनिक माउथवॉश बनाने के लिए अखरोट के छिलकों का यूज कर सकते हैं. इसके लिए पैन लेकर उसमें 2 गिलास पानी गर्म करें. उसमें अखरोट के छिलकों को डाल दें और 30 मिनट तक उबल जाने पर उसे पूरी तरह ठंडा कर लें और छान कर बोतल में भरकर अपने वॉशरूम में रख दें. दांतों को ब्रश करने के बाद हर दिन 10-15 सेकंड के लिए अखरोट के छिलकों से तैयार इस माऊथ वॉश को यूज करें.
अखरोट के छिलके अब नहीं होंगे बेकारअखरोट के छिलकों के इतने सारे उपयोग जान लेने के बाद अब आप छिलकों को बेकार समझकर बिलकुल नहीं फेंकेंगे. अखरोट के छिलकों को इनमें किसी भी काम में लाया जा सकता है और वह भी काफी आसानी से.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं