विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2023

NMACC इवेंट में ब्लू लहंगा साड़ी में छा गईं ज़ैंडाया, अपने स्टाइल से जीता हर किसी का दिल

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ज़ैंडाया ब्लू लहंगा साड़ी में नज़र आईं.

NMACC इवेंट में ब्लू लहंगा साड़ी में छा गईं ज़ैंडाया, अपने स्टाइल से जीता हर किसी का दिल
ज़ैंडाया आसानी से रेड कार्पेट पर छा गईं

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इस इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों की चमक देखकर लगा कि ये इवेंट फैशन की दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा इवेंट था. मुंबई में आयोजित इस इवेंट में मुंबई नगरी के सितारों ने तो वाहवाही लूटी ही लेकिन हॉलीवुड से आई एक्ट्रेस ज़ैंडेया ने भी अपने अंदाज़ से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. सबकी निगाहें तब हैरान रह गई जब इवेंट में ज़ैंडाया की एंट्री हुई. चाहे कैसा भी रेड कार्पेट इवेंट क्यों न हो ज़ैंडाया जानती हैं कि उन्हें सबका ध्यान अपनी ओर कैसे खींचना हैं.  रेड कार्पेट पर राज करने के लिए उन्हें किसी स्टाइलिश गाउन की ज़रूरत नहीं है. इस इवेंट में ज़ैंडाया को ब्लू कलर की खूबसूरत लहंगा साड़ी में देखा गया. डिज़ाइनर राहुल मिश्रा द्वारा डिज़ाइन की गई मिडनाइट ब्लू नेट साड़ी में ज़ैंडाया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. राइनस्टोन एम्बेलिश्ड पैटर्न के फ्लोरल बॉर्डर वाली साड़ी इस इवेंट का सबसे दमदार आउटफिट साबित हुई. वहीं स्टेटमेंट गोल्डन ब्लाउज ज़ैंडाया के लुक में चार चांद लगा रहा था. उनके हाथ में बुलगारी का सर्पेंटी कफ ब्रेसलेट भी काफी शानदार लग रहा था. उनकी साड़ी किसी मरमेड स्कर्ट की तरह लग रही थी, वहीं उनकी साड़ी का ट्रेल काफी लंबा और इंप्रेसिव था. 

jdb0qdd

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में ज़ैंडाया 

राहुल मिश्रा की इस सिंपल साड़ी को ज़ैंडाया ने अपने स्टाइल से दमदार बना दिया. ये लहंगा साड़ी ज़ैंडाया के साथ रेड कार्पेट इवेंट का बेस्ट आउटफिट साबित हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: