विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

एक्ट्रेस Tillotama Shome ने अंडरआर्म्स के बाल दिखाते हुए शेयर की पोस्ट, मलाइका अरोड़ा से लेकर मैडोना तक कर चुकी हैं ऐसा

एक्ट्रेस Tillotama Shome ने इंस्टाग्राम पर अंडरआर्म्स के बाल दिखाते हुए शेयर की पोस्ट. कई सेलिब्रिटीज भी कर चुकी हैं कुछ ऐसा.

एक्ट्रेस Tillotama Shome ने अंडरआर्म्स के बाल दिखाते हुए शेयर की पोस्ट, मलाइका अरोड़ा से लेकर मैडोना तक कर चुकी हैं ऐसा
Tillotama Shomen अपने अंडरआर्म्स के बाल दिखाते हुए फोटो शेयर की.
नई दिल्ली:

लगता है साल 2022 विवादों वाला साल है, तभी तो आए दिन बॉलीवुड हो या टीवी नगरी कुछ ना कुछ विवादस्पद आता ही रहता है खबरों. हाल में  एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके अपनी सोच को बहुत ही सादगी के साथ शेयर किया है. मॉनसून वेडिंग की अभिनेत्री ने आज सुबह इंस्टाग्राम पर अपने अंडरआर्म के बालों को दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की. उसने एक टैंक टॉप में तस्वीर के लिए पोज़ दिया, गर्व और बिना किसी खेद के अपनी बाहों को ऊपर उठाते हुए अपने अंडरआर्म्स के बाल शो किए. लेकिन दूसरे सेलिब्रिटीज के विपरीत उन्होंने अपनी पोस्ट पर एक छोटी सी लाइन में काफी बड़ी बात लिख डाली. 

एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मैं सॉरी बहुत कहती हूं."

"सबसे बुरा तब होता है जब मैं किसी की माफी की प्रत्याशा में माफी मांगती हूं, जैसे कि यह एक नमस्ते है," वह आअगे लिखती हैं, "अगर मैंने कुछ अच्छा किया तो मुझे खेद है क्योंकि मैं इसे बेहतर कर सकती थी." 

अपने शरीर के बालों के बारे में आखिर में उन्होंने लगभग एक विचार के तौर पर जोड़ा है. शायद इस बात पर जोर देने की कोशिश में है कि इस दिन और इस उम्र में यह कितना गैर-मुद्दा होना चाहिए. "ओह और शरीर के बालों के बारे में, हाँ इसके बारे में खेद नहीं है," तिलोत्तमा लिखती हैं. शरीर के बालों को सामान्य बनाने के प्रयास में, उन्होंने आगे कहा: "मैं इसे वैसे ही पहनती हूं जैसे मुझे यह पसंद है. यह एक बयान नहीं है.

"मैं भी वैक्स करती हूं. मैं भी नहीं करती. शुभ दिन!" 


तिलोत्तमा शोम के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लगभग 5,000 'लाइक' और सैकड़ों कॉमेंट्ससआए है, जो अब तक आ रहे हैं. 

अर्चना पूरन सिंह ने उनकी पोस्ट पर लिखा है, "आपकी पोस्ट सबसे निंदनीय है."

वहीं अभिनेत्री रयताशा राठौर लिखती हैं, "मैं सिर्फ तुमसे प्यार करती हूं, जबकि कई अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने शरीर के बालों को सामान्य करने के लिए तिलोत्तमा की प्रशंसा भी की और उनकी इस फोटो पर उनकी तारीफ की है. 

इस पोस्ट के साथ, तिलोत्तमा शोम उन हस्तियों की सूची में शामिल हो गई, जिन्होंने शरीर के बालों को सामान्य करने की कोशिश की है. इस सूची में मैडोना, माइली साइरस और सुपर मॉडल एमिली शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com