बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कपल का टिकटॉक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के गाने 'डफलीवाले' पर डांस करते हुए नजर आ रहा है. मध्यम आयु का यह कपल, ऋषि कपूर और जया प्रदा के मशहूर गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो से इंप्रेस हुए ऋषि कपूर ने इसे शेयर करते हुए क्यूट लिखा.
आपको बता दें, 'डफलीवाले...' गाना 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'सरगम' का है.
Cute. pic.twitter.com/basOEgO5Oc
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 22, 2020
बता दें, सेल्फ क्वारंटाइन में रह रहे ऋषि कपूर इन दिनों योगा कर रहे हैं. इसका एक वीडियो नीतू कपूर ने शेयर किया है, जिसमें वह टीवी पर इंस्ट्रक्टर को फॉलो करते हुए योगा मूव्स की प्रेक्टिस कर रहे हैं. इस पर आलिया भट्ट ने भी कमेंट किया था.
गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस स्टेज 2 पर है और इसे देखते हुए देशभर के कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं कोरोनावायरस के अब तक 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं