अमेरिका के टेक्सास में रहने वाला एक बुजुर्ग शख्स अपने मजेदार और बेहतरीन कुकिंग वीडियोज़ की बदौलत टिकटॉक (TikTok) पर लोगों का दिल जीत रहा है. फॉक्स न्यूज के मुताबिक स्टीफन ऑस्टिन नाम का ये शख्स टिकटॉक पर ऐसे वीडियोज पोस्ट करता है जिनमें बेहद आसान तरीके से खाना बनाने के बारे में सिखाया जाता है. यही नहीं, ये वीडियोज़ इतने मजेदार भी होते हैं, जिन्हें देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट भी हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: लड़के ने कढ़ाई में बनाया चॉकलेट केक, TikTok पर वायरल हो रही है ये रेसिपी
81 साल के इस शख्स के टिकटॉक पेज का नाम है "कुकिंग विद स्टीव". इस वीडियो पेज के 5 लाख 82 हजार फॉलोअर्स हैं. इस पेज पर वह खुद के ऐसे वीडियो पोस्ट करते हैं जिनमें वह सैंडविच, पैनकेक्स और दूसरे तरह का खाना बना रहे हैं. इसे पेज को अब तक 50 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ऑस्टिन टिकटॉक पर कॉमेडी वीडियो भी पोस्ट करते हैं, जो वाकई में बेहद मजेदार होते हैं.
देखें वीडियो:
@omsteve Cooking With Steve ##fyp ##foryou ##foryoupage ##oldmansteve ##kitchen ##cooking
♬ original sound - omsteve
@omsteve In the kitchen with Steve ##fyp ##foryou ##foryoupage ##oldmansteve ##cooking ##kitchen
♬ original sound - omsteve
कुकिंग और कॉमेंटी के फ्यूजन वाले इन वीडियो पर हजारों लाइक्स और कॉमेंट्स भी आते हैं. फॉक्स न्यूज के मुताबिक टिकटॉक के दादाजी सोशल मीडिया के लेटेस्ट ट्रेंड के साथ चलने की पूरी कोशिश करते हैं. इससे पहले वह वाइन पर भी वीडियो बना चुके हैं. वाइन के बंद होने के बाद उन्होंने यूट्यूब पर भी वीडियो बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं