सिर धोने के दूसरे दिन ही ऑयली दिखने लगते हैं बाल तो अपनाएं ये 7 टिप्स, Oily Scalp से मिल जाएगा छुटकारा 

Oily Scalp Home Remedies: ऑयली स्कैल्प के कारण कई लोगों के बालों में हर दूसरे दिन तेल दिखने लगता है जबकि वे सिर पर तेल लगाते ही नहीं हैं. ये टिप्स आपकी इस समस्या को दूर कर देंगे. 

सिर धोने के दूसरे दिन ही ऑयली दिखने लगते हैं बाल तो अपनाएं ये 7 टिप्स, Oily Scalp से मिल जाएगा छुटकारा 

Oily Hair Remedies: सिर की सुंदरता बनाए रखने के लिए आजमाएं ये ऑयली स्कैल्प के नुस्खे.

खास बातें

  • गर्मियों में अक्सर लोगों को ऑयली बालों से दोचार होना पड़ता है.
  • घर पर ही ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाया जा सकता है.
  • ये नुस्खे बालों से ग्रीस को हटाते हैं.

Oily Hair: कई लोगों की स्कैल्प जरूरत से ज्यादा ऑयली होती है जिस कारण मौसम चाहे जो भी हो वे अपने बालों में जमें तेल से परेशान रहते हैं. ग्रीसी हेयर न तो देखने में अच्छे लगते हैं और न उनके साथ कोई ठीक सा दिखने वाला हेयरस्टाइल बनाया जा सकता है. लड़के एक बार शायद बालों को रोजाना शैंपू (Shampoo) से धो भी लें लेकिन लड़कियों के लिए ये काफी मेहनत का काम हो जाता है और बाल झड़ने लगते हैं सो अलग. ऐसे में ऑयली स्कैल्प को सामान्य करने के लिए कुछ उपाय हैं जिन्हें अपनाया जा सकता है.  

ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाने के उपाय | Home Remedies to Get Rid of Oily Scalp 

  1. एलोवेरा से बालों को डीप क्लीन करने पर बालों का एक्स्ट्रा तेल निकल जाता है. ये एक अच्छे हेयर मास्क (Hair Mask) की तरह काम करता है. 
  2. जिन प्रोडक्ट्स में सिलिकोन हो उनका प्रयोग न करें, ये आपके बालों को और ज्यादा ऑयली बनाते हैं. 
  3. आप अपने बालों के साथ जितना खेलेंगे, उन्हें सवारेंगे, उनमें उंगलियां फहराएंगे वो उतने ही ऑयली होंगे. इसलिए बार-बार बालों को हाथ ना लगाएं.
  4. ऑयली बालों को रोजाना धोना मुश्किल है, ऐसे में आप ड्राई शैंपू लगा सकते हैं.
  5. आप ड्राई शैंपू ना खरीद पाएं तो रात में बालों की जड़ों में टेल्कम पाउडर लगाएं और सुबह उठकर ब्लो ड्रायर से पाउडर हटा लें. बालों में ग्रीस नहीं दिखेगा. 
  6. हफ्ते में एक बार बालों में मुलतानी मिट्टी लगाने पर भी अतिरिक्त तेल सिर से कम हो जाता है. 
  7. कोशिश करें कि आप सीरम या लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बचें, इनसे आपके बाल और ऑयली नजर आएंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

IIFA 2022 प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखीं बॉलीवुड हस्तियां, सलमान, वरुण और अनन्या पांडे का दिखा खास अंदाज