विज्ञापन

40 की उम्र में चाहिए 20 वाला निखार तो घर पर तैयार करिए फेशियल मसाज क्रीम, चेहरे के नूर में लग जाएगा चार चांद

Anti ageing tips : इस आर्टिकल में आज हम आपको होम मेड फेशियल मसाज क्रीम तैयार करने के तरीका बता रहे हैं जिससे आप आप अपनी स्किन को जवां और चमकदार बनाई रख सकती हैं. 

40 की उम्र में चाहिए 20 वाला निखार तो घर पर तैयार करिए फेशियल मसाज क्रीम, चेहरे के नूर में लग जाएगा चार चांद
मलाई का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं, स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए.

Facial massage cream : बाजार में आपकी स्किन टाइप के अनुसार चेहरे की चमक बढ़ाने वाली और झुर्रियों को कम करने वाली क्रीम आसानी से उपलब्ध हैं. लेकिन सुंदरता में चार चांद लगाने वाले ये प्रोडक्ट्स दाम में महंगे होते हैं, जो सबके लिए पॉकेट फ्रेंडली नहीं होते हैं. ऐसे में फिर आप नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से घर पर ही क्रीम और फेस पैक या मास्क तैयार करके अपनी सुंदरता को निखारने का काम करती हैं. इस आर्टिकल में आज हम भी आपको होम मेड फेशियल मसाज क्रीम तैयार करने के तरीके बता रहे हैं, जिससे आप आप अपनी स्किन को जवां और चमकदार बनाए रख सकती हैं. 

हर रोज खाएंगे पिस्ता तो सेहत को मिलेंगे 5 बड़े फायदे, जानिए यहां...

कैसे तैयार करें फेशियल क्रीम

आप बस बादाम तेल में एलोवेरा जैल (Bada, tel aur aloevera gel ke fayde) मिक्स करना है और फेस पर पैक की तरह लगा लेना है. 2 से 4 मिनट मसाज करिए. इससे झाइयां, दाग धब्बे कम होंगे और चेहरे की चमक में भी इजाफा होगा. 

बादाम और कॉफी मसाज क्रीम

आप बादाम तेल से स्क्रब भी कर सकती हैं. आपको बस बादाम तेल में कॉफी और चीनी मिलाना है, फिर फेस पर अप्लाई करना है और 10 मिनट बाद चेहरा क्लीन कर लेना है. इससे डेड स्किन सेल्स निकल आती हैं. जिससे निखार दोगुना हो जाता है.

मलाई से करें मसाज

मलाई का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं. आप नहाने के बाद दूध से मलाई निकालकर चेहरे पर लगा लीजिए. फिर कुछ देर बाद फेस को पानी से साफ कर लीजिए. इससे स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनी रहती है. हां, लेकिन आपकी स्किन ऑयली है तो आपको इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. 

जैतून से करें मसाज

जैतून के तेल से भी आप स्किन को मॉइश्चराइज कर सकती हैं. यह तेल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है. नहाने के बाद जैतून तेल से चेहरे की मसाज करने से स्किन जवां और फ्रेश नजर आती है. लेकिन जिनकी स्किन सेंसिटिव हैं उन्हें इससे बचना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हेल्दी डाइट लेने के बावजूद क्यों बढ़ता है वजन, यहां जानिए
40 की उम्र में चाहिए 20 वाला निखार तो घर पर तैयार करिए फेशियल मसाज क्रीम, चेहरे के नूर में लग जाएगा चार चांद
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Next Article
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com