विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

बेजान त्वचा को निखार देते हैं ये 2 तेल, रात के समय लगाकर सोएंगी तो चमक जाएगा चेहरा 

Oils For Face: ऐसे कई तेल हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने पर त्वचा निखर जाती है. इन तेलों से चेहरे का रूखापन भी दूर होता है. 

बेजान त्वचा को निखार देते हैं ये 2 तेल, रात के समय लगाकर सोएंगी तो चमक जाएगा चेहरा 
Oils For Glowing Skin: चेहरे को निखारने के लिए लगा सकते हैं ये तेल. 

Skin Care: त्वचा की देखरेख में कई तरह के तेलों का इस्तेमाल किया जाता है. तेल क्रीम्स की तरह नहीं होते. फेस ऑयल (Face Oil) लगाने पर स्किन की डेड स्किन सेल्स हटती हैं, दाग-धब्बे कम हो सकते हैं, ड्राईनेस दूर होती है, स्किन पर चमक और निखार आता है और साथ ही त्वचा संबंधी कई अलग-अलग दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. ऐसे ही दो बेहद फायदेमंद तेलों का यहां जिक्र किया जा रहा है जिन्हें चेहरे पर लगाने से त्वचा चमक उठती है. ये तेल हैं नारियल तेल और बादाम का तेल. इन दोनों ही तेलों के अपने अलग फायदे हैं और ये बेजान त्वचा को भी खिला हुआ बना देते हैं. जानिए इन तेलों को चेहरे पर लगाने के फायदे और तरीके के बारे में. 

आंखों के आस-पास पड़े डार्क सर्कल्स का सफाया कर देती हैं रसोई की ये 6 चीजें, दो बार में ही दिखने लगता है असर 

चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे | Benefits Of Applying Coconut Oil On Face 

नारियल का तेल स्किन को हाइड्रेट करता है और मॉइश्चर बनाए रखने में मददगार होता है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा की दिक्कतों को दूर रखते हैं. वहीं, यह तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और इंफ्लेमेशन को रोकता है. इसमें एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण भी कुछ हद तक पाए जाते हैं. वहीं, नारियल तेल (Coconut Oil) को चेहरे पर लगाने से यह स्किन को नमी देता है. जिन लोगों की त्वचा जरूरत से ज्यादा रूखी-सूखी होती है उनके लिए नारियल का तेल परफेक्ट होता है. 

रात में सोने से पहले पीना शुरू कर दिया गर्म पानी, तो शरीर की ये 5 दिक्कतें हो जाएंगी हमेशा के लिए दूर 

रात के समय हथेली पर नारियल तेल की कुछ बूंदे डालें और पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से मलकर लगा लें. इस तेल को रातभर चेहरे पर लगाए रखने के बाद सुबह मुंह धो लें. स्किन को एंटी-एजिंग गुण भी मिलते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ड्राई नहीं है और जरूरत से ज्यादा ऑयली है तो आपको नारियल का तेल रातभर लगाकर नहीं रखना है और थोड़ी देर में ही चेहरा धोकर साफ कर लेना है. 

चेहरे पर बादाम का तेल लगाने के फायदे 

बादाम का तेल विटामिन ए से भरपूर होता है. चेहरे पर इस तेल को लगाने से स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं. फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में खासतौर से इस तेल के फायदे नजर आते हैं. वहीं, इसमें विटामिन ई की भी अच्छी मात्रा होती है. इस तेल से त्वचा को जरूरी खनिज भी मिलते हैं. यह तेल इंफ्लेमेशन कम करता है और स्किन पर नमी बनाए रखता है. बादाम के तेल (Almond Oil) से त्वचा को ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भी मिलते हैं जिससे त्वचा पर हाइड्रेशन बनी रहती है. 

नारियल तेल के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स और पफी आइज की दिक्कत से भी राहत मिलती है. इस तेल के एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. बादाम के तेल को भी नारियल तेल की ही तरह चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस तेल की कुछ बूंदे ही त्वचा के लिए काफी हैं. इसे हल्के हाथ से मलते हुए चेहरे पर लगाएं और फिर धोकर हटा लें.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com