विज्ञापन

Vacancy 2025 : SSC CGL परीक्षा 2025 कब है? यहां जानें सारी डिटेल्स

07 जुलाई, 2025 की जारी नोटिस के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग SSC CGL 2025 भर्ती परीक्षा के माध्यम से 14,582 रिक्त पदों को भरेगा.

Vacancy 2025 : SSC CGL परीक्षा 2025 कब है? यहां जानें सारी डिटेल्स
ssc cgl 2025 : अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन को छोड़कर, बाकी सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे.

SSC CGL Vacancy 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL- Staff Selection Commission - Combined Graduate Level Examination ) 2025 की टियर-1 परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित करेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगी. वहीं, टियर-2 की परीक्षा भी सीबीटी मोड में ही दिसंबर 2025 में होगी. आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 जून 2025 से शुरू होकर 04 जुलाई 2025 को समाप्त हुई थी. वहीं, एसएससी की ओर से 7 जुलाई को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग SSC CGL 2025 भर्ती परीक्षा के माध्यम से 14,582 रिक्त पदों को भरेगा. जिसमें 6183  पद अनारक्षित वर्ग के लिए,  2,167 पद एससी, एसटी के लिए 1,088, ओबीसी के लिए 3,721 और ईडब्ल्यूएस (EWUS) के लिए 1423 पद निश्चित किए गए हैं. 

रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 14 अगस्त से आवेदन शुरू, यहां जानिए डिटेल

अब आते हैं इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न पर...

एसएससी सीजीएल 2025: टियर-I परीक्षा पैटर्न

टियर-I परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें 25 General Intelligence & Reasoning, 25  General Awareness, 25 Quantitative Aptitude, 25 English Comprehension से जुड़े प्रश्न होंगे. पूरा प्रश्न पत्र कुल 200 मार्क्स का होगा. जरूरी बात हर गलत उत्तर पर 0.50 निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. इसके अलावा अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन को छोड़कर, बाकी सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे.

SSC CGL 2025 सैलरी

चयनित उम्मीदवार की सैलरी आवंटित पद के आधार पर होगी जो इस प्रकार है...

  • पेय लेवल-7: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये
  • पेय लेवल-6: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये
  • पेय लेवल-5: 29,200 रुपये से 92,300 रुपये
  • पेय लेवल-4: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये

यहां देखें सीजीएल पदों का ब्यौरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com