विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2018

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 265 पदों पर भर्ती, योग्यता सिर्फ 12वीं

एलडीसी के इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा वहीं झारखंड के एससी और एसटी आवेदकों के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 265 पदों पर भर्ती, योग्यता सिर्फ 12वीं
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 265 पदों पर लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए भर्तियों की घोषणा की है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर की जाएगी.

पद का नाम और पदों की संख्या
लोअर डिवीजनल क्लर्क- 265 पद

आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2018 है. 

योग्यता: लोअर डिवीजन क्लर्क की इन पदों पर भर्ती के लिए आपको 12वीं होना अनिवार्य है. इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग (क्रुतिदेव 10) में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. 
 
इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं है.

आवेदन शुल्क 
एलडीसी के इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा वहीं झारखंड के एससी और एसटी आवेदकों के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है. 

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग स्पीड के आधार पर किया जाएगा.
 
सरकारी जॉब्स से संबंधित अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: