विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली डिप्टी कलेक्टर, असिस्टेंट और ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली डिप्टी कलेक्टर, असिस्टेंट और ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission - UKPSC) ने डिप्टी कलेक्टर, असिस्टेंट और ऑफिसर के 138 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 25 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 138
क्र.सं.पदरिक्तियां
1डिप्टी कलेक्टर5 पद
2डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस17 पद
3डिस्ट्रिक कमांडेंट होम गार्ड2 पद
4सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ प्रिजन2 पद
5असिस्टेंट कमिश्नर32 पद
6फाइनेंस ऑफिसर10 पद
7एडिटर1 पद
8असिस्टेंट रजिस्ट्रार1 पद
9असिस्टेंट टाउन कमिश्नर/ असिस्टेंट टाउन ऑफिसर/ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर9 पद
10असिस्टेंट टाउन प्लानर2 पद
11सेल्स टैक्स ऑफिसर51 पद
12डिस्ट्रिक्ट सेविंग ऑफिसर1 पद
13डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर2 पद
14फीचर राइटर1 पद
15डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर2 पद
 

आयु सीमा:
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission - UKPSC) में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष वर्ष निर्धारित की है.

शैक्षणिक योग्यता:
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission - UKPSC) में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

वेतनमान:
पद संख्या 1 से 10 तक के लिए वेतनमान: रुपये 15600- 39100/- (GP- 5400/-)
पद संख्या 11 से 15 तक के लिए वेतनमान: रुपये 9300- 34800/- (GP- 4200/-)

चयन प्रक्रिया:
इन पदों अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1अनारक्षित (सामान्य)रुपये 150/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 150/-
3अनुसूचित जातिरुपये 60/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 60/-
 
ऐसे करें आवेदन:
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission - UKPSC) में डिप्टी कलेक्टर, असिस्टेंट और ऑफिसर के 138 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी UKPSC की वेबसाईट www.ukpsc.gov.in पर लॉग-इन कर 25 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, Uttarakhand Public Service Commission, Vacancies In UKPSC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com