विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2018

UP Teacher Vacancy: शिक्षकों के 68 हजार पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, दिसंबर में होंगे रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों के पदों पर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों के 68500 खाली पदों पर भर्ती करने वाली है.

UP Teacher Vacancy: शिक्षकों के 68 हजार पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, दिसंबर में होंगे रजिस्ट्रेशन
UP Teacher recruitment: शिक्षकों के पदों पर भर्ती जल्द शुरू होगी.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों के पदों पर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों के 68500 खाली पदों पर भर्ती करने वाली है. 68500 पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिसंबर में शुरू होगा. इन पदों पर भर्ती परीक्षा 6 जनवरी 2019 को कराई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भर्ती करने का निर्णय लिया गया है.


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख बदल दी गई है. यूपीटेट (UPTET 2018) परीक्षा अब 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

UPTET Exam Pattern
UPTET 2018  की परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पहला पेपर  प्राथमिक स्तर के लिए (कक्षा 1-5 शिक्षक) के लिए और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक स्तर के लिए (कक्षा 6-8 शिक्षक) के लिए होगा. परीक्षा में 150 सवाल होंगे. परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंट और 30 मिनट का समय मिलेगा.

RRB Group D Salary: जानिए ग्रुप डी के लिए सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी?

UPTET 2018 Paper 1 Pattern

विषयप्रश्‍नों की संख्‍या (अंक)
बाल विकास एवं अध्‍यापन30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 130 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 230 प्रश्न (30 अंक)
विज्ञान एवं गणित60 प्रश्न (60 अंक)
या
सामाजिक विज्ञान
कुल150 प्रश्न (150 अंक)

UPTET 2018 Paper 1 Pattern

विषयप्रश्‍नों की संख्‍या (अंक)
बाल विकास एवं अध्‍यापन30 प्रश्न (30 अंक)
गणित30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 1 (हिन्‍दी)30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक)30 प्रश्न (30 अंक)
पर्यावरण अध्ययन30 प्रश्न (30 अंक)
कुल150 प्रश्न (150 अंक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com