UPSSSC Mukhya Sevika Interview Schedule 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मुख्य सेविका पदों के लिए इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग द्वारा इंटरव्यू का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा. यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका पद के लिए इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 17 दिसंबर, 2024 से 13 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका या प्रधान सेविका पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल धिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका के लिए इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होने के लिए कुल 8337 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड का आयोजन 17 दिसंबर, 2024 से 13 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा. इंटरव्यू दो पालियों में होगी. पहली पाली का इंटरव्यू सुबह 10 बजे और दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं दूसरी पाली का इंटरव्यू दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा.
योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका या प्रधान सेविका पद के लिए अपना इंटरव्यू कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. मुख्य सेविका परीक्षा 24 सितंबर, 2023 को आयोजित की गई थी. यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका भर्ती अभियान का लक्ष्य 2567 मुख्य सेविका पदों को भरना है. इससे पहले आयोग ने कुल 2693 मुख्य सेवक पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी.
यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका इंटरव्यू शेड्यूल 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download Mukhya Sevika interview schedule 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, मुख्य सेविका इंटरव्यू शेड्यूल 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद इंटरव्यू शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगी.
इंटरव्यू शेड्यूल की जांच करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं