UPSC Vice Principal Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को वाइस प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा (Vice Principal Recruitment ) का रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह भर्ती परीक्षा दी है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. वाइस प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा (Vice Principal recruitment exam) पास करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए बुलाएगी. अगला चरण इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट का होगा. इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति ही वाइस प्रिंसिपल (Vice Principal) पद के लिए होगी.
UPSC Vice Principal Result 2022 का डायरेक्ट लिंक
यूपीएससी वाइस प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा 2022 (UPSC Vice Principal Recruitment Exam 2022) का आयोजन पिछले महीने की 11 तारीख यानी 11 दिसंबर 2022 को किया गया था. यह परीक्षा पेन और पेपर बेस्ड मोड में हुई थी.
इस भर्ती परीक्षा के जरिए आयोग वाइस प्रिंसिपल के कुल 131 पदों को भरेगा, जिसमें 45 पुरुष और 86 महिला शामिल हैं. ये सभी भर्तियां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग में होंगी.
यूपीएससी वाइस प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 मई 2022 को शुरू हुई थी, जो 16 जून, 2022 तक चली थी. इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
UGC NET 2022: नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, जानिए क्या कर सकते हैं एडिट
UPSC Vice Principal Result 2022: ऐसे चेक करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, “व्हाट्स न्यू” टैब पर क्लिक करें.
3.अब “Written Result: 131 Posts of Vice Principal in Directorate of Education, GNCTD” पर क्लिक करें.
4.यूपीएससी वाइस प्रिंसिपल रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अब रिजल्ट में अपने रोल नंबर को सर्च करें.
6.रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाए तो इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं