ICSI CSEET Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जनवरी 2023 का रिजल्ट आज, 18 जनवरी 2023 को जारी कर दिया है. उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से सीएसईईटी जनवरी 2023 रिजल्ट (CSEET January 2023 Result) की जांच कर सकते हैं. सीएसईईटी जनवरी 2023 परीक्षा का आयोजन 7 और 9 जनवरी 2023 को किया गया था. CSEET Result 2023 की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आईसीएसआई लॉगिन पेज पर जाकर अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा. उम्मीदवार ICSI CSEET क्वालिफिकेशन स्टेटस और परीक्षा में प्राप्त अंकों को भी देख सकेंगे. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार सीएस एक्जीक्यूटिव कोर्स कर सकेंगे.
ICSI CSEET Result 2023: इस डायरेक्ट पर क्लिक करें
सीएसईईटी रिजल्ट 2023 के साथ व्यक्तिगत विषयवार अंकों का ब्रेक-अप वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, आवेदक आईसीएसआई की वेबसाइट से ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकेंगे.
JEE Main 2023: एनटीए अधिकारी ने जेईई मेन एडमिट कार्ड पर दी यह अपडेट, जानिए अधिकारी ने क्या कहा
आईसीएसआई ने नोटिस में कहा कि सीएस एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में 1 फरवरी 2023 या उसके बाद (31 मई 2023 तक) पंजीकरण कराने वाले छात्रों को सीएस एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में नए पाठ्यक्रम (2022) के तहत पंजीकृत किया जाएगा और वे सीएस एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के दिसंबर 2023 परीक्षा के दोनों मॉड्यूल में उपस्थित होने के पात्र होंगे.
CSEET रिजल्ट एक साल के लिए वैलिड होता है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए उम्मीदवारों को एक वर्ष के भीतर एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के लिए आवेदन करना होता है. किसी कारणवश आवेदन करने में असफल होने पर योग्यता को अमान्य हो जाती है.
CSEET Result 2023: ऐसे चेक करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
2.इसके बाद नवीनतम पृष्ठ में CSEET जनवरी 2023 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3.अब पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन करें.
4.सीएसईईटी जनवरी 2023 के रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
5.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं