
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है उन्हें दोबारा जरूर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षाओं की नई तारीखों पर फैसला 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद लिया जाएगा. परीक्षा की तारीख पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर फैसला ऐसे लिया जाएगा जिससे कि सभी उम्मीदवारों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का पर्याप्त समय मिल सके.
UPSC&SSC examinations that were put on hold due to lockdown, will definitely take place. We will take a call after May 3&reschedule dates in a manner that it gives sufficient time to all the aspirants to reach to their designated examination centers: Union Min Dr Jitendra Singh pic.twitter.com/gYUzFgGXk5
— ANI (@ANI) April 19, 2020
मंत्री के इस बयान से साफ है कि परीक्षाओं को रद्द नहीं किया जाएगा. यानी कि अब परीक्षाओं को नए शेड्यूल के मुताबिक आयोजित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाओं के लिए आवेदन भरा है वे एग्जाम संबंधी किसी भी अपडेट के लिए UPSC और SSC की वेबसाइट को चेक करते रहें.
आपको बता दें कि UPSC ने सिविल सर्विस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया था. साथ ही इंडियन इकनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैस्टिकल सर्विस एग्जाम के नोटिफिकेशन को जारी करने से रोक दिया था. इसके अलावा आयोग को सिविल सर्विस 2020 प्रिलम्स, इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम और जियोलॉजिस्ट सर्विस मेन एग्जाम आयोजित करने हैं.
इसी तरह SSC को लॉकडाउन खत्म होने के बाद कम्बाइंड सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम (टियर 1) 2019 पर फैसला लेना है. जूनियर इंजीनियर (पेपर-1) परीक्षा 2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2019 और कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के स्किल टेस्ट 2018 पर भी फैसला 3 मई के बाद ही लिया जाएगा.
आपको बता दें कि जानलेवा कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं