UPSC Mains 2022 Exam Tips: आईएएस बनने का सपना लेकर हल साल लगभग लाखों छात्र यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं. लेकिन उनमे से कुछ का ही चयन हो पाता है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जामिनेशन को देश का सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. यही कारण है कि इस परीक्षा को क्वालीफाई करना सभी के बस की बात नहीं. यूपीएससी मेंस परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई है, तारीखों के अनुसार सीएसई का आयोजन 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर 2022 को किया जाएगा. ऐसे समय में यूपीएससी की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए आईएएस अवनीश शरण ने कुछ टिप्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि किसी भी उम्मीदवार के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
आईएएस सक्सेस स्टोरी हिंदी में पढ़ें
अवनीश शरण ने ट्विटर पर यूपीएससी क्रैक करने की रणनीति साझा करते हुए ट्वीट किया जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और ‘न्यूज़ पेपर':
- केवल एक हिंदी/अंग्रेज़ी राष्ट्रीय स्तर का पढ़ें
- एडिटॉरीयल पेज पर फ़ोकस करें
- अधिकतम एक-दो घंटे पढ़ें
- पेपर से नोट्स बनाने की आदत ना डालें
- कोई एक मासिक पत्रिका ( क्रॉनिकल/ दर्पण) के साथ योजना, कुरुक्षेत्र, फ़्रंटलाइन पढ़ें.
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और ‘न्यूज़ पेपर':
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 20, 2022
-केवल एक हिंदी/अंग्रेज़ी राष्ट्रीय स्तर का पढ़ें
-एडिटॉरीयल पेज पर फ़ोकस करें
-अधिकतम एक-दो घंटे पढ़ें
-पेपर से नोट्स बनाने की आदत ना डालें
-कोई एक मासिक पत्रिका ( क्रॉनिकल/ दर्पण) के साथ योजना, कुरुक्षेत्र, फ़्रंटलाइन पढ़ें.
जानिए कौन हैं अवनीश शरण
IAS अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने 2009 के छत्तीसगड़ कैडर के अधिकारी हैं. वो अक्सर प्रेरणादायक ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन, इस बार उन्होंने अपनी स्ट्रेटेजी ट्वीट करके लोगों को बताई है. पिछले बार ट्वीट में उन्होंने बताया था कि वो 13 बबार फेल होने के बाद UPSC परीक्षा क्रैक कर पाए और उसके पहले उन्होंने अपनी 10वीं की मार्कशीट भी शेयर कर दी थी.
मेरी यात्रा:
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 22, 2022
10वीं : 44.7%
12वीं : 65%
ग्रैजूएशन: 60%
CDS : फेल
CPF: फेल
राज्य लोक सेवा आयोग: 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल
UPSC सिविल सेवा परीक्षा :
1. प्रथम प्रयास में साक्षात्कार
2. दूसरे प्रयास में AIR 77
Asia Cup 2022 : विराट कोहली और बाबर आज़म नहीं, इन दो बल्लेबाज़ों के बीच होगी ज़बरदस्त टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं