UPSC ESE Mains Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 1,255 उम्मीदवार सफल रहे हैं, जिन्हें पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू में बुलाया जाएगा. कुल 1,255 उम्मीदवारों में से 548 को सिविल इंजीनियरिंग के लिए, 154 को मैकेनिकल के लिए, 213 को इलेक्ट्रिकल के लिए और 340 को इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए चुना गया.
UPSC के 56 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों की मार्कशीट परिणाम जारी होने के दिन से 30 दिनों तक यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना यूपीएससी ईएसई 2023 स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का आयोजन 25 जून को किया गया था.
आयोग जल्द ही डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा, जिसे योग्य आवेदकों को भरना होगा. इंटरव्यू में शामिल होने से उम्मीदवारों को इसे भरना होगा.
यूपीएसई ईएसई रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें ( How to Check UPSC ESE Mains Result 2023)
सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 घोषणा पर क्लिक करें.
अब, ईएसई 2023 मुख्य परीक्षा परिणाम देखने के लिए परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
ईएसई मुख्य 2023 परीक्षा स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
ईएसई मुख्य 2023 परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के रिकॉर्ड के लिए इसका प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं