UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 23 जून को राजधानी दिल्ली समेत इन शहरों में होगी परीक्षा

UPSC ESE 2024 Main Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2024 (ESE 2024) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा जून में राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में आयोजित की जाएगी.

UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 23 जून को राजधानी दिल्ली समेत इन शहरों में होगी परीक्षा

UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी

नई दिल्ली:

UPSC ESE 2024 Main Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2024 ( ESE 2024) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5. 30 बजे तक चलेगी. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की है और अब मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. 

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, अहम नोटिस जारी, एग्जाम सेंटर में बदलाव की सुविधा आज से शुरू

आयोग इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिसपुर (गुवाहाटी), लखनऊ, शिलांग, आइजोल, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, शिमला, इलाहाबाद, कटक, जयपुर, पटना, तिरुवनंतपुरम, बैंगलोर, देहरादून, जम्मू, रायपुर, विशाखापत्तनम, भोपाल, दिल्ली, कोलकाता और रांची सहित विभिन्न परीक्षा शहरों में करेगा. 

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया

आयोग द्वारा यूपीएससी ईएसई 2024 मेन एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इसे आयोग की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सेवा के तहत ग्रुप ए और बी के कुल 167 रिक्त पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस, मेडिकल परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.  

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

यूपीएससी ईएसई 2024 मुख्य परीक्षा शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें | How to download UPSC ESE 2024 Main Exam Calendar? 

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर अधिसूचना लिंक पर 'UPSC ESE 2024 Main exam Calendar'पर क्लिक करें. 

  • यह आपको एक पीडीएफ पर रीडायरेक्ट करेगा जिसमें विषय-वार परीक्षा शेड्यूल होगा. 

  • Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

    अब भविष्य के संदर्भ के लिए यूपीएससी ईएसई 2024 मुख्य परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करें और सहेजें.