विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2024

14 जुलाई को होने वाली यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुचें

UPSC CMS Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), 14 जुलाई को कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा का आयोजन करेगा. उम्मीदवारों को यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2024 और मूल आईडी प्रूफ के साथ केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आदे घंटे पहले पहुंचने का निर्देश जारी किया है.

14 जुलाई को होने वाली यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुचें
UPSC CMS Admit Card 2024: 14 जुलाई को होने वाली यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

UPSC CMS Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस (CMS 2024) परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. अगर किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में कोई विसंगतियां है, तो वह तुरंत आयोग से संपर्क कर सकता है. आयोग ने एग्जाम डेट निर्देशों के साथ ई-मेल एड्रेस भी जारी किए हैं. UPSC CMS Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक

DU के लेडी श्रीराम कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

Latest and Breaking News on NDTV

कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा का आयोजन रविवार, 14 जुलाई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, इसलिए उत्तर दर्ज करते समय सावधानी बरतें. परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2024 को लेकर जाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवारों को मूल फोटो पहचान पत्र, जिसका क्रमांक ई-प्रवेश पत्र पर अंकित हो को प्रत्येक सत्र में साथ लेकर जाना होगा. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले पहुचें.

उत्तराखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, करीब 1000 पदों के लिए आवेदन शुरू, अपनी योग्यता चेक करें 

यूपीएससी सीएमएस एग्जाम डे गाइडलाइन्स (UPSC CMS Exam 2024 Day Guidelines)

  1.  उम्मीदवारों को परीक्षा भवन परिसर में कोई भी मूल्यवान या कीमती सामान, मोबाइल फोन, स्मार्ट/डिजिटल वॉच, अन्य आईटी गैजेट, पुस्तकें, बैग आदि के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ प्रतिबंधित वस्तुएं न लाएं क्योंकि परीक्षा-स्थल पर्यवेक्षक इन वस्तुओं को परीक्षा-स्थल पर रखने का कोई प्रबंध नहीं करेंगे.

  2. यदि कोई उम्मीदवार ऐसी प्रतिबंधित वस्तु लाता है, तो वह उस वस्तु को परीक्षा-स्थल के बाहर रखने का प्रबंध स्वयं करेगा और इस संबंध में हुई किसी क्षति के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा.

  3. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को परीक्षा-स्थल में अपने साथ केवल ई-प्रवेश पत्र, काले बॉल प्‍वाइंट पेन , पेंसिल, पहचान का प्रमाण, स्वयं की फोटो की प्रतियां (जो भी लागू हो) और ई-प्रवेश पत्र के अनुदेशों में यथा विनिर्दिष्ट अन्य वस्तुओं को लाने की अनुमति होगी.

  4. परीक्षा भवन परिसर में मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक या अन्य संचार यंत्र अथवा अन्य कोई आपत्तिजनक सामग्री (ई- प्रवेश पत्र, पेपर, रबड़ आदि में नोट्स बनाना) अपने पास रखना (स्विच ऑफ मोड में भी नहीं) / इनका इस्तेमाल करने या किसी अनुदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें उम्मीदवार की उम्मीदवारी रदद् करना, उम्मीदवार के विरूद्ध एफआईआर/पुलिस शिकायत दर्ज करना, परीक्षा के अगले सत्रों या दिनों प्रवेश पर प्रतिबंध आदि शामिल है. इसके अलावा आयोग परीक्षा के नियमों में विहित प्रावधानों के अनुसार कोई अन्य समुचित कार्रवाई कर सकता है.

  5. परीक्षा-स्थल के भीतर अन्य किसी वस्तु को साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

Govt Jobs: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 50 हजार से ज्यादा वैकेंसी

यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download UPSC CMS Admit Card 2024) 

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. 

  • इसके बाद e-ADMIT CARDS FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC लिंक पर क्लिक करें. 

  • अगले पेज पर महत्वपूर्ण अनुदेश को पढ़ें और अगर उसका प्रिंट चाहिए तो यस या फिर नौ बटन पर क्लिक करें. 

  • अगले पोज पर रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन आीडी दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com