UPSC Civil Services Prelims 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने ऐसे उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है, जिनकी एप्लीकेशन फीस सबमिट ना होने की वजह से एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है. कुल 51 उम्मीदवारों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. रिजेक्टेड लिस्ट में शामिल उम्मीदवार 10 दिन के अंदर अपनी एप्लीकेशन रिजेक्ट होने को लेकर अपील कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे.
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार स्पीड पोस्ट के माध्यम से रिजेक्टेड एप्लीकेशन के खिलाफ अपनी अपील भेज सकते हैं या फिर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के एग्जामिनेशन बिल्डिंग में सीधे जाकर अपील कर सकते हैं. 19 मार्च अपील करने की आखिरी तारीख है. बता दें कि रिजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट ऑफिशिल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी हो चुकी है. उम्मीदवार लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ऐसे देखें लिस्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'what's new' बॉक्स में रिजेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक लिस्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इसमें आप अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
UPSC Civil Services Prelims 2020: Direct Link For The List of Rejected Applications
बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 फरवरी को शुरू हुई थी और 3 मार्च तक चली थी. इसके लिए एग्जाम 31 मई को देश के कई परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं