
UPSC Civil Services Notification 2020: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन 12 फरवरी यानी कल जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा का नोटिफिकेशन (UPSC Civil Services Exam Notification) आने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam) 31 मई को होगी. वहीं, मेन परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाती है. दूसरे चरण में मेन परीक्षा होती है. वहीं, तीसरे चरण में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.
प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही मेन परीक्षा में बैठ सकेंगे. जिन उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में सफलता मिलेगी उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनती है. मेन परीक्षा 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है.
बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.
UPSC Civil Services Notification 2020: ऐसे कर पाएंगे चेक
- यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा. आप इस वेबसाइट पर जाकर ही नोटिफिकेशन चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं