UPSC CDSE II 2023 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएसई II 2023 (UPSC CDSE II 2023) के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (CDSE II 2023) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 271 उम्मीदवार योग्य घोषित किए गए हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों के अंक फाइनल रिजल्ट घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर 30 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे. UPSC CDSE II 2023 Final Result: डायरेक्ट लिंक
यूपीएससी सीडीएसई मेरिट लिस्ट तैयार करते समय उम्मीदवारों के मेडिकल परीक्षा परिणामों पर विचार नहीं किया गया. इसके अतिरिक्त, सभी उम्मीदवारों की स्थिति प्रोविजनल है. जन्म तिथि और शैक्षमिक योग्यता का वेरिफिकेशन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा.
सीडीएसई II के रिजल्ट के आधार पर 271 योग्य उम्मीदवारों को अक्टूबर 2024 में प्रारंभ होने वाले अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई के 120वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (एनटी) (पुरुषों के लिए) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई के 34वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) कोर्स में प्रवेश मिलेगा.
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा
यूपीएससी सीडीएसई II 2023 रिजल्ट (How to check UPSC CDSE II 2023 Final Result )
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध CDSE II 2023 Final Results लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रोल नंबर देख सकते हैं.
पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं