UPSC CDS I Result 2022 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी सीडीएस I परिणाम 2022 (UPSC CDS I Result 2022) घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन ( Combined Defence Services Examination 2022) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से लिखित परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं. लिखित परीक्षा 10 अप्रैल, 2022 को आयोजित की गई थी.
निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले कुल 6622 उम्मीदवारों ने अप्रैल, 2023 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त की है. जो उम्मीदवार अपना परिणाम देखना चाहते हैं, वे यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
UPSC CDS I Result 2022: ऐसे करें चेक
1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना नाम देख सकते हैं.
4. फाइल डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें और संभाल कर रखें.
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण और सेना (आईएमए/ओटीए) के रूप में अपनी पहली पसंद देने वाले उम्मीदवारों को भर्ती निदेशालय की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है ताकि वे एसएसबी साक्षात्कार के लिए कॉल अप जानकारी प्राप्त कर सकें. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं