UPPSC State Engineering Services Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 27 जनवरी है. वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी है. भर्ती कुल 712 पदों पर होगी, इनमें 692 पदों के अलावा विशेष चयन के जरिए 20 पदों पर भर्ती की जाएगी. स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के तहत सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, मंडी परिषद, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विकास, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग सहित भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा, सहायक निदेशक कारखाना, सहायक निदेशक ब्वायलर और पंचायती राज विभाग में भर्ती की जाएगी.
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. दिव्यांग एवं अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. एप्लीकेशन फॉर्म में 3 पार्ट हैं और आवेदन को पूरा करने के लिए तीनों ही पार्ट को भरना जरूरी है.
जनरल और Ews के उम्मीदवारों को 225 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. वहीं, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमेन के लिए आवेदन फीस 105 रुपये है. वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस सिर्फ 25 रुपये है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC State Engineering Services Exam Application Link
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं