UPPSC RO and ARO recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPSC RO और ARO भर्ती 2021 के लिए uppsc.up.nic.in पर 5 अप्रैल, 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
337 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 228 रिक्तियां सामान्य भर्ती के लिए हैं, और 109 विशेष भर्ती के लिए हैं.
"अभ्यर्थी को 21 वर्ष की आयु प्राप्त हो गई होगी और 1 जुलाई, 2021 को 40 वर्ष की आयु पार नहीं की होगी, अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई, 1981 से पहले नहीं हुआ होगा और 1 जुलाई, 2000 से बाद में नहीं हुआ होगा। पीएच उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात उन्हें 02 जुलाई, 1966 से पहले पैदा नहीं होना चाहिए था. "
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 5 अप्रैल 2021 को या उससे पहले स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
"पुरुष उम्मीदवार जिनकी शादी हो चुकी है और एक से अधिक पत्नी जीवित हैं और महिला उम्मीदवार जिन्होंने पहले से ही एक पत्नी से शादी कर ली है, पात्र नहीं होंगे, जब तक कि माननीय राज्यपाल ने इस शर्त से छूट नहीं दी है,"
(भर्ती का डायरेक्ट नोटिफिकेसन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं