विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 10, 2020

कोरोनावायरस के चलते UPPSC PCS और आरओ की परीक्षा हुई स्‍थगित, जानिए डिटेल

UPPSC की वेबसाइट के मुताबिक इन परीक्षाओं को अगले नोटित तक स्‍थगित किया जा रहा है. इसी के साथ आयोग ने यह भी बताया कि परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान तय समय में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 

Read Time: 2 mins
कोरोनावायरस के चलते UPPSC PCS और आरओ की परीक्षा हुई स्‍थगित, जानिए डिटेल
UPPSC PCS: परीक्षा 20 अप्रैल को होने वाली थी जिसे स्‍थगित कर दिया गया है
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर पीसीएस (PCS) और आरओ/एआरओ (RO/ARO) की परीक्षाओं को स्‍थगित कर दिया है.  UPPSC PSC परीक्षा पहले 20 अप्रैल को होनी थी, जबकि  RO/ARO का एग्‍जाम 3 मई को होने वाला था. आयोग की वेबसाइट के मुताबिक इन परीक्षाओं को अगले नोटिस तक स्‍थगित किया जा रहा है. इसी के साथ आयोग ने यह भी बताया कि परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान तय समय में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 

UPPSC PCS की मेंस परीक्षा अप्रैल के तीसरे हफ्ते में होने वाली थी.

UPPSC PCS and RO/ARO के रिक्रूटमेंट के संबंध में ज्‍यादा जानकारी  uppsc.up.nic.in पर जारी की जाएगी. 

इस बार कुल  6,320  उम्‍मीदवारों को UPPSC PCS की मेंस परीक्षा में बैठने के योग्‍य पाया गया है. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS मुख्य परीक्षा के विषयों में बड़ा बदलाव करने के साथ ही इस बार सवर्ण गरीबों के लिए आरक्षण का भी प्रावधान किया था. इस बार मुख्य परीक्षा में पांच विषयों को हटाया गया है. अब मेंस परीक्षा 33 के बजाय 28 विषयों में होगी. UPPSC ने जिन विषयों को हटाया है, उसमें रक्षा अध्ययन, समाज कार्य, अरबी, फारसी और कृषि अभियांत्रिकी विषय शामिल हैं. 

ऐसा पहली बार हो रहा है जब यूपीपीएससी ने विज्ञापन में महिला आरक्षण से संबंधित विवाद का जिक्र किया है. विज्ञापन में सिर्फ उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण देने की बात कही गई है.

गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को कराई गई थी. मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल 2020 को होनी थी. इसके साथ ही 21 जून को PCS 2020 की प्रारंभिक परीक्षा होनी है. मुख्य परीक्षा 15 दिसम्बर 2020 से कराई जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UPSSSC JE 2024 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, 13 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म
कोरोनावायरस के चलते UPPSC PCS और आरओ की परीक्षा हुई स्‍थगित, जानिए डिटेल
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 1800 से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, एज लिमिट 21 से 35 साल
Next Article
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 1800 से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, एज लिमिट 21 से 35 साल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;