UP PCS 2020 Interview: उत्तर प्रदेश कंबाइंड स्टेट/ अपर सबोर्डिनेट सर्विस एग्जाम 2020 के इंटरव्यू का राउंड 1 अप्रैल से शुरू होगा. राज्य लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस संबंध में अधिसूचित किया है. यूपीपीएससी पीसीएस 2020 (UPPSC PCS) के इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा जून में होगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उप अधीक्षक और ब्लॉक विकास अधिकारी जैसे विभिन्न पदों पर 400 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Download UPPSC PCS 2020 Interview Call Letter
Candidates Shortlisted for Interview
वहीं, आयोग वर्तमान में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी चयन परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. यूपी सचिवालय, मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय, राजस्व मंडल और यूपीपीएससी में 228 रिक्त पदों को भरने के लिए यह परीक्षा दो चरणों में होगी.
आवेदन पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 5 अप्रैल को या उससे पहले फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. हालांकि, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 1 अप्रैल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं