उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ‘सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2016’ का एडमिट कार्ड जारी किया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ‘सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2016’ का एडमिट कार्ड जारी किया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission - UPPSC) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) (प्रारंभिक) परीक्षा, 2016 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र दिया है, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
 
उल्लेखनीय है कि परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के जिन शहरों में की जाएगी, वे हैं: आगरा, इलाहाबाद, लखनऊ एवं मेरठ. यह परीक्षा दो पालियों में होगी:

  • पहली पाली: 9:30 से 11:30 AM
  • दूसरी पाली: 2:30 से 4:30 PM
अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भर कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश न्यायिक सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) (प्रारंभिक) परीक्षा, 2016 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
 
नोट: जो अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर भूल गए हैं, वे Know Your Registration Number लिंक पर क्लिक करने के बाद ओपन हुए बॉक्स में अपना नाम, अपने पिता का नाम और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com