
UPPSC CES Prelims Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी सीईएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा (सामान्य/विशेष भर्ती) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है, वे यूपीपीएससी सीईएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार, यूपीपीएससी सीईएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया जाना है. परीक्षा 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. परीक्षा का आयोजन बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी सहित सात जिलों में किया जाएगा. बता दें कि यूपीपीएससी सीईएस 2024 भर्ती अभियान का लक्ष्य 604 रिक्तियों को भरना है.
BPSC 70th मेंस परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी, एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित
यूपीपीएससी सीईएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download UPPSC CES Prelims admit card 2024
यूपीपीएससी सीईएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, CES 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
CISF कॉन्स्टेबल भर्ती 2025, 10वीं पास के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1100 से अधिक वैकेंसी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं