विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

UPPCL ने जारी किए स्टेनोग्राफर, ऑफिस असिस्‍टेंट पद के लिए एडमिट कार्ड

परीक्षा स्टेनोग्राफर (ग्रेड 3), ऑफिस असिस्‍टेंट (ग्रेड III), एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी और असिस्‍टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद के लिए होगी. जिन उम्‍मीदवारों ने इन पदों के लिए रजिस्‍टर किया था वह कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.net.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्‍मीदवार अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं.

UPPCL ने जारी किए स्टेनोग्राफर, ऑफिस असिस्‍टेंट पद के लिए एडमिट कार्ड
Education Result
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने फरवरी 2018 में होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा स्टेनोग्राफर (ग्रेड 3), ऑफिस असिस्‍टेंट (ग्रेड III), एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी और असिस्‍टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद के लिए होगी. जिन उम्‍मीदवारों ने इन पदों के लिए रजिस्‍टर किया था वह कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.net.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्‍मीदवार अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं.
 अकाउंट्स डिपार्टमेंट के अलावा, ऑफिस असिस्‍टेंट के पद के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए जा रहे हैं.

ये रहा एग्‍जाम का शेड्यूल
स्टेनोग्राफर: 8 फरवरी 2018
ऑफिसर असिस्‍टेंट ग्रेड-III अकाउंट्स: 9 फरवरी 2018
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी: 10 फरवरी 2018
असिस्‍टेंट रिव्यू ऑफिसर: 8, 9 और 10 फरवरी 2018
जूनियर इंजिनियर: 11 फरवरी 2018
 एग्‍जाम का सिलेबस और पैटर्न भर्ती विभाग द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया था. ये भर्तियां स्टैनोग्राफर के कुल 227 पदों पर की जा रही हैं. वहीं ऑफिसर असिस्‍टेंट ग्रेड III के कुल 2296  पद भरे जाने हैं. इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन अक्‍टूबर 2017 में ही पूरा कर लिया गया था.
 
न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: