NHM Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) (NHM), उत्तर प्रदेश ने पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार यूपी एनएचएम भर्ती 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2022 है. इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी योग्यता और पात्रता की जांच करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें चाहिए.
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग के इन पदों पर 11 जुलाई से होगी भर्ती, जानें पूरा डिटेल
NHM UP Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन की तारीख - 6 जुलाई 2022
- आवेदन करने की अंतिम तारीख - 20 जुलाई, 2022
NHM UP Vacancy 2022: रिक्ति विवरण
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर के 190 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 76 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 19 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 52 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 40 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 3 पद हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
NHM UP Recruitment 2022: डायरेक्ट लिंक
NHM UP Job Vacancy 2022: एलिजिबिलिटी
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में B.Sc या M.Sc डिग्री होनी चाहिए.
- साथ ही, उम्मीदवार को यूपी नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल (Midwives Council) के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
- इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
LSA Result 2022: RSMSSB पशुधन सहायक और जेईएन रिजल्ट 2022 जारी, कैंडिडेट लिस्ट डाउनलोड करें
NHM UP Vacancy 2022: चयन प्रक्रिया
पदों के लिए प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. रिक्ति के लिए, तीन उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची बनाई जाएगी.
upnrhm.gov.in vacancy 2022: नोटिफिकेशन देखें
NHM UP Job Vacancy 2022: सैलरी
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 35,000 रुपये मासिक वेतन के रूप में दिया जाएगा.
उम्मीदवार 6 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं