UP Police Constable 2024 Admit Card Download: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ((UPPBPB ) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in या ccp123.onlinereg.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश में पुलिस के 60,244 पदों को भरा जाएगा. बोर्ड ने 10 फरवरी को एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी. एग्जाम सिटी स्लिप से उम्मीदवारों को परीक्षा 17 या 18 फरवरी में से किस तारीख को, किस शिफ्ट और किस जिले में उसका पता लग गया था.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
चोरी रोकेगी यूपी एसटीएफ
बोर्ड ने एग्जाम डे की अच्छी तरह तैयारी कर ली है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस भर्ती के लिए राज्य में कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं. परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ सीसीटीवी के जरिए परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी. यही नहीं परीक्षा केंद्रों पर राजपत्रित अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाएगी. साथ ही पेपर लीक और सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया है. यूपी की इस बंपर भर्ती के लिए वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, आगरा, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा, लखनऊ की एसटीएफ टीमों को अलर्ट कर दिया गया है.
SBI Recruitment 2024: एसबीआई ने मैनेजर के 50 पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन
एक शिफ्ट में 12 लाख से अधिक उम्मीदवार
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए बोर्ड को 48 लाख एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं. कुल पदों में से करीब 12000 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. राज्य के 69 जिलों के 6500 परीक्षा केंद्रों पर 50 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे. इस भर्ती परीक्षा में एक शिफ्ट में 12 लाख चार हजार, 360 उम्मीदवार परीक्षा देंगे.
MPPSC Exam 2024: एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा की बढ़ सकती है तारीख, जल्द जारी होगी नई डेट, अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं