UP Police Constable 2024 Result Date Announced: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं. मालूम हो कि यूपी में पुलिस कांस्टेबल के 60000 पदों को भरा जाना है. भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया गया है. इस परीक्षा को इतिहास की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा कहा जा रहा है. इस परीक्षा में 48 लाख उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. ऐसे में देश के लाखों उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का इंतजार है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में रिजल्ट की तारीख की अटकलों को विराम देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा परिणाम के जारी होने की तारीख घोषित की है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा अक्टूबर के अंत तक UP पुलिस कांस्टेबल परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि परिणाम इसी महीने X पर जारी किए जाएं. भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम जारी होने के बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजीते देख सकते हैं. परिणामों के अलावा, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी प्रकाशित करेगा.
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 4, 2024
रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं, परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज pic.twitter.com/WRb8bIyw2Z
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और परीक्षा की शुचिता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है.
Teacher Bharti: ओडिशा सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर 9200 जूनियर शिक्षकों को किया रेगुलर
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य 60,244 कांस्टेबल पदों को भरना था. भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इसका प्रोविजनल आंसर-की सितंबर में जारी किया गया था, जिसपर 19 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज करनी थी. बता दें कि यूपीपीबीपीबी द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था. लेकिन पेपर लीक के आरोपों और छात्रों के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं